ब्रश कटर मशीन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी

By: tractorchoice
Published on: 01-Apr-2025
brush cutter machine in green farm

आजकल खेती-किसानी में आधुनिक तकनीकों से युक्त कृषि उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। आज हम बात करेंगे एक बेहद उपयोगी कृषि उपकरण ब्रश कटर के बारे में, जो कि किसानों की खेती और बागवानी में आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करता है। 

इनमें से सबसे बड़ी दिक्कत खेतों में उगने वाली जंगली घास और झाड़ियों की सफाई है। पारंपरिक ढ़ंग से इसको हटाने में समय और परिश्रम दोनों ज्यादा लगता है। 

वर्तमान में ब्रश कटर मशीन इसी समस्या का निराकरण करने के लिए काफी तेजी से प्रसिद्ध हो रही है। यह आधुनिक उपकरण घास, झाड़ियों और छोटे पौधों को बड़ी सहजता से काटने में सहयोग करता है। 

परिणामस्वरूप, किसानों की मेहनत और समय की बचत होने के साथ-साथ खेतों की देखभाल भी हो जाती है, जिससे किसानों को अच्छा उत्पादन मिलता है।

ब्रश कटर क्या है ?

घास, झाड़ियों और छोटे पौधों को काटने के लिए उपयोग की जाने वाली ब्रश कटर मशीन एक मोटर संचालित मशीन है। इस ब्रश कटर मशीन को डीजल, पेट्रोल अथवा बिजली के माध्यम से चलाया जा सकता है। 

कई ब्रश कटर में बैटरी से चलने वाले विकल्प भी मौजूद रहते हैं। ब्रश कटर बेहद लाभकारी और फायदेमंद कृषि उपकरण है। 

ब्रश कटर के प्रमुख इस्तेमाल 

  • ब्रश कटर मशीन की मदद से किसान अपने खेत में खड़ी अनावश्यक घास और झाड़ियों को साफ करने के लिए किया जाता है। 
  • ब्रश कटर मशीन बागवानी के लिए मददगार होती है। क्योंकि, इस मशीन की मदद से बगीचे में बड़े पैमाने पर घास और छोटे पौधों को काटा जाता है। 
  • ब्रश कटर मशीन का उपयोग चाय के बागानों और गन्ने की फसल में उगी गैर-जरूरी झाड़ियों की सफाई के लिए कर सकते हैं। ब्रश कटर मशीन की मदद से सड़क किनारे उगी झाड़ियों को साफ किया जाता है। 

ब्रश कटर के प्रकार

ब्रश कटर कई तरह के होते हैं, जो उनके उपयोग के आधार पर चुने जाते हैं:

1. पोर्टेबल ब्रश कटर 

पोर्टेबल ब्रश कटर को कंधे पर लटकाकर छोटे खेतों और बागानों की आसानी से सफाई की जा सकती है।

2. व्हील ब्रश कटर 

व्हील ब्रश कटर के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि इसमें आपको पहिया मिलेगा। यह बड़े खेतों और घास के मैदानों में अच्छी तरह कार्य करता है।

3. बैकपैक ब्रश कटर 

बैकपैक ब्रश कटर के नाम से ही पता चल रहा है कि इसको किसान अपनी पीठ पर लटकाकर इस्तेमाल करते हैं। 

ये भी पढ़ें: ऐस चेतक डीआई 65 का 4 डब्ल्यूडी वेरियंट लांच

ब्रश कटर के क्या फायदे हैं ?

ब्रश कटर मशीन के निम्नलिखित फायदे हैं :-

  • ब्रश कटर से काम जल्दी और कम मेहनत में होने की वजह से ब्रश कटर मशीन समय और मेहनत की बचत करती है। 
  • ब्रश कटर मशीन मानव संसाधन की लागत को कम करती है। खेतों से घास हटाने के लिए मजदूरों की जरूरत कम पड़ती है, जिससे खर्च कम हो जाता है। 
  • आधुनिक ब्रश कटर हल्के होते हैं और इन्हें आसानी से कोई भी चला सकता है। 
  • ब्रश कटर में अलग-अलग ब्लेड और तार लगाकर इसको कई प्रकार के कार्यों में उपयोग किया जा सकता है। 

ब्रश कटर खरीदते समय ध्यान देने योग्य बातें

अगर आप ब्रश कटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें:

  • किसान साथियों, ब्रश कटर का उपयोग करते समय सबसे ज्यादा जरूरी ध्यान देने वाली बात यह है, कि इसके इस्तेमाल के दौरान आपको दस्ताने, गॉगल्स और कानों की सुरक्षा के लिए इयरमफ्स पहनने चाहिए। 
  • आप यदि छोटे खेतों के लिए ब्रश कटर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए 25-35 CC का ब्रश कटर अच्छा विकल्प रहेगा। 
  • अगर हम बड़े खेतों की बात करें तो 50CC अथवा ज्यादा ताकत वाला मॉडल आपको खरीदना चाहिए।
  • किसान भाइयों यदि आप अच्छी कंपनी की मशीन खरीदेंगे तो उसके सर्विस और स्पेयर पार्ट्स मिलने में आपको आसानी होगी। 
  • पेट्रोल और डीजल वाले मॉडल काफी शक्तिशाली होते हैं। परंतु, बैटरी और इलेक्ट्रिक मॉडल अधिक किफायती और पर्यावरण के अनुकूल होते हैं। 

ब्रश कटर की कीमत

किसान साथियों, ब्रश कटर की कीमत ब्रांड, मॉडल और क्षमता (CC) के आधार पर तय की जाती है। हालाँकि, भारतीय बाजार में ब्रश कटर की कीमत तकरीबन 5,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये या इससे भी ज्यादा हो सकती है। 

ब्रश कटर की कीमत काफी किफायती और बेहतरीन कार्य क्षमता की वजह से काफी लोकप्रिय कृषि उपकरण है। ब्रश कटर को खरीदना काफी फायदेमंद है।

Similar Posts