बिहार सरकार ने जारी की दुधारू मवेशियों के लिए बीमा योजना

By: tractorchoice Published on: 11-Mar-2025
A group of light brown cows with yellow ear tags standing close together inside a fenced enclosure, with one cow playfully sticking out its tongue.

बिहार के पशुपालकों के लिए एक राहत की खबर आई है। अब उन्हें अपने दुधारू मवेशियों के बीमा कराने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। 

राज्य के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के गव्य निदेशालय द्वारा दुधारू मवेशियों के लिए एक विशेष बीमा योजना जारी की गई है। 

बिहार सरकार की इस बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को गंभीर बीमारियों और अन्य कारणों से मवेशियों की मौत होने पर पहुँचने वाले आर्थिक नुकसान से बचाव प्रदान करना है। 

बीमा योजना से जुड़ी कुछ खास बातें

बीमा योजना के अंतर्गत पशुपालकों को बीमा की राशि का महज 25% प्रतिशत ही भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, बची हुई धनराशि की शेष 75% प्रतिशत राशि राज्य सरकार की तरफ से वहन की जाएगी। 

इसका मतलब है, कि सरकार पशुपालकों के लिए आर्थिक बोझ को कम करेगी। इससे उनकी आर्थिक स्थिति पर किसी तरह का नकारात्मक असर नहीं पड़े। 

बीमा योजना की यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। 

खबरों के मुताबिक, दुधारू मवेशियों का अधिकतम मूल्य 60,000 रुपये निर्धारित किया गया है। इस पर 3.5 प्रतिशत की दर से कुल बीमा धनराशि 2100 रुपये होगी। 

इसमें से 1575 रुपये राज्य सरकार की तरफ से अनुदान स्वरूप दिए जाएंगे। वहीं, बचे हुए 525 रुपये पशुपालकों को बीमा कंपनी को देने पड़ेंगे। 

ये भी पढ़े: खुशखबरी: मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा का कवरेज दोगुना

बीमा योजना का क्या उद्देश्य है ?

बीमा योजना का प्रमुख उद्देश्य पशुपालकों को गंभीर बीमारियों जैसे- लंपी त्वचा रोग, एचएसबीक्यू और अन्य वजहों से मवेशियों की मृत्यु की वजह से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाना है। 

सरकार के इस बीमा कवर के अंतर्गत पशुपालकों को उनके दुधारू मवेशियों के इलाज और मृत्यु के मामलों में वित्तीय सुरक्षा मिलेगी। 

इससे वह किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपने मवेशियों की देखभाल में सक्षम हो सकेंगे। इसके अलावा योजना में दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों के सदस्यों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। 

सिर्फ यही नहीं बीमा के लिए मवेशियों का स्वस्थ रहना भी जरूरी है। एक पशु चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। 

ये भी पढ़े: केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों का PMFBY के तहत बीमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाई

आवेदन की प्रक्रिया

पशुपालकों को बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए गव्य विकास निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट https://dairy.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। 

आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतय डिजिटल होगी, जिससे आवेदकों को सुविधा होगी। वह घर बैठे इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस योजना का कार्यान्वयन जिला गव्य विकास पदाधिकारी के जरिए किया जाएगा। बीमा कंपनी द्वारा दुधारू मवेशियों का बीमा एक साल के लिए किया जाएगा। 

साथ ही, इन मवेशियों में डाटा ईयर टैग भी लगाया जाएगा, जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से लाभार्थी की होगी।

निष्कर्ष -

बिहार सरकार की तरफ से जारी की गई यह बीमा योजना निश्चित रूप से किसानों की आर्थिक शक्ति को मजबूत करेगी। इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर लाभ उठाएं।   

Similar Posts