इस राज्य में शेडनेट हाउस बनवाने के लिए भारी छूट

By: tractorchoice Published on: 28-Jan-2025
Bihar Shednet House Scheme: 50% subsidy for farmers, beneficial for horticulture crop cultivation

केंद्र और राज्य सरकारें हमेशा से किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाएं जारी करती रही हैं। योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसान को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाना होता है। 

भारत सरकार किसानों को बागवानी की खेती करने के लिए प्रोत्साहन देने का कार्य करती हैं। 

इसी कड़ी में बिहार सरकार ने बागवानी करने वाले किसानों के लिए नवीन और आधुनिक शेडनेट हाउस बनवाने पर भारी भरकम छूट प्रदान करने की घोषणा की है। 

शेडनेट हाउस के माध्यम से किसान कई प्रकार की कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली बागवानी और फूलों की फसलों का उत्पादन कर सकते हैं।

शेडनेट हाउस क्या होता है ?

शेडनेट हाउस जालीदार नेट के द्वारा बनाया गया एक ऐसा ढाँचा है जो फसल को समुचित मात्रा में धूप, नमी और हवा प्रदान करता है। शेडनेट की मदद से कृषकों को इन पौधों की सही से निगरानी और पैदावार में वृद्धि होती है।

  • शेडनेट हाउस तकनीक का उपयोग कर पौधों को ज्यादा तापमान, वर्षा और अन्य प्राकृतिक अनिश्चितताओं से बचाया जा सकता है।
  • शेडनेट हाउस में उगाए गए उत्पाद की गुणवत्ता अच्छी और उत्पादन की दर भी अच्छी मिलती है। 
  • शेडनेट हाउस में तैयार हुई फसल का मंडी में अच्छा भाव मिलता है, इससे किसान की बेहतरीन आय होती है। 

शेडनेट हाउस पर कितनी छूट मिल रही है ? 

बिहार सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत किसानों को शेडनेट हाउस के लिए 50% फीसद छूट देने का निर्णय लिया गया है। किसानों को शेडनेट हाउस की कुल लागत का आधा हिस्सा बिहार सरकार द्वारा दिया जाएगा। 

  • शेडनेट हाउस की लागत ₹710 प्रति वर्ग मीटर है, जिसमें सरकार 50% यानी ₹355 की सहायता प्रदान करेगी।

बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा 

बिहार सरकार की इस योजना का उद्देश्य बाजार में मिलने वाली अच्छी कीमतों की फसलों जैसे जरबेरा, गुलाब और अन्य सब्जियों की खेती करने के लिए किसानों को बढ़ावा देना है। 

यह योजना किसानों को अपने कृषि कार्य को बढ़ाने और बेहतर ढंग से कम लागत में अधिक पैदावार दिलाने में सहयोगी भूमिका निभाएगी। 

ये भी पढ़ें: प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत किसानो को दी जाएगी 55% सब्सीडी

योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी 

बिहार सरकार की तरफ से बागवानी कृषकों को मजबूत करने वाली इस योजना की जानकारी यह है, कि योजना के तहत आवेदन करने के लिए किसान बिहार सरकार के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं बिहार सरकार के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको आवेदन की प्रक्रिया, नियम और शर्तों से जुड़ी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।   

निष्कर्ष -

बिहार के मूल निवासी किसान जल्द से जल्द बिहार सरकार द्वारा दिए जा रहे शेडनेट हाउस स्थापना के लिए अनुदान का लाभ उठाएं और बागवानी फसलों का सुरक्षापूर्वक उत्पादन कर अच्छा मुनाफा भी हांसिल करें।

Similar Posts