बकरी पालन (Goat Farming) को प्रोत्साहित करने के लिए ऋण और अनुदान

By: tractorchoice Published on: 14-Mar-2024
बकरी पालन (Goat Farming) को प्रोत्साहित करने के लिए ऋण और अनुदान

वर्तमान में बकरी पालन (Goat Farming) किसानो के लिए सबसे लाभदायक व्यवसाय है। इसके लिए किसान व पशुपालकों को ऋण भी उपलब्ध करवाया जाता है। 

अगर आप भी खेती के साथ-साथ पशुपालन करना चाहते हैं, तो आपके लिए बकरी पालन एक शानदार विकल्प सिद्ध हो सकता है। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग आज भी बकरी पालन (Goat Farming) बड़े पैमाने पर करते हैं। 

अगर देखा जाए तो शहरों में भी फिलहाल बकरी पालन का व्यवसाय काफी तेजी से फैल रहा है। क्योंकि यह कारोबार कम वक्त में कृषकों को हजारों-लाखों कमाकर देता है।

वहीं, ऐसे भी बहुत सारे लोग हैं, जो आर्थिक तंगी की वजह से बकरी पालन सही ढ़ंग से नहीं कर पाते हैं, जिसके चलते वह इसको छोड़कर अन्य कारोबार को चालू कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए बकरी पालन पर मिलने वाले ऋण से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान करेंगे।

बकरी पालन (Goat Farming) के लिए मिलेगा लोन

भारत में बहुत कम लोगों को यह मालूम होगा कि बकरी पालन करने के लिए लोन भी मिलता है। किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बकरी पालन से लोन की सुविधा भी मुहैय्या करवाई जाती है।

ये भी पढ़ें: मुर्गी पालन के अलावा बत्तख पालन करने से किसान कमा सकते है लाखों रूपए

यदि किसान अथवा कोई भी बेरोजगार युवा 20 बकरियों का पालन करना चाहता है, तो इसके लिए वह लोन एवं सरकार से अनुदान प्राप्त कर सकता है। इसके लिए बस उसे बकरी पालन प्रोजेक्ट रिपोर्ट में यह बताना होगा कि वह किस जगह पर बकरी पालन (Goat Farming) करना चाहता है। 

वह जमीन उसकी है या वह किराये पर लेकर फार्म शुरू करेगा। इसके अलावा गोट फार्म के लिए कितनी भूमि का इस्तेमाल करेगा? उसमें बकरी आवास के निर्माण में कितना खर्च आएगा? यह पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।

नाबार्ड से बकरी पालन (Goat Farming) पर मिलेगा लोन

नाबार्ड की तरफ से बकरी पालन के लिए ऋण प्रदान किया जाता है। इस ऋण को चुकाने के लिए ज्यादा से ज्यादा 15 वर्ष की अवधि निर्धारित की गई है। किसान बकरी पालन (Goat Farming) के लिए अधिकतम 15 लाख रुपए तक का ऋण/लोन ले सकते हैं।

इसके विषय में ज्यादा जानकारी के लिए किसान नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पशुपालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट व कार्यालय से भी संपर्क साध सकते हैं।

बकरी पालन (Goat Farming) हेतु ऋण के लिए जरूरी प्रक्रिया

बकरी पालन (Goat Farming) के लिए लोन प्राप्त करने के लिए किसान को प्रोजेक्ट रिपोर्ट जिला पशुपालन विभाग से मंजूर करवानी होगी। फिर किसान को स्वीकृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट को अपने बैंक में लेकर जाना पड़ेगा। बैंक किसान के द्वारा तैयार किए गए समस्त कागजातों की सारी पड़ताल करने के बाद ही लोन देगा।

बकरी पालन (Goat Farming) के लिए आवश्यक जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि एक बकरी को पालने के लिए 12 वर्ग फीट की जमीन की आवश्यकता होती है, तो वहीं ऐसे में 20 बकरियों के लिए 240 वर्ग फीट भूमि की जरूरत पड़ेगी। 

ये भी पढ़ें: यूपी गोपालक योजना 2024 (UP GOPALAK YOJANA) क्या है ?

एक बकरा के लिए 15 वर्ग फीट की जमीन होना चाहिए। एक बकरी के बच्चे के लिए 8 वर्ग फीट भूमि होनी चाहिए, तो वहीं 40 बकरी के बच्चे के लिए 320 वर्ग फीट भूमि की आवश्यकता होगी। 

अर्थात बकरी पालन (Goat Farming) के लिए कुल 575 वर्ग फीट भूमि की जरूरत पड़ेगी। इसी प्रकार से बकरियों के लिए आवास निर्माण की लागत 200 रुपये प्रति वर्ग फीट भूमि की आयेगी।

Similar Posts