यूपी गोपालक योजना 2024 (UP GOPALAK YOJANA) क्या है ?

By: tractorchoice Published on: 26-Feb-2024
यूपी गोपालक योजना 2024 (UP GOPALAK YOJANA) क्या है ?

यूपी गोपालक योजना का आरम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2022 में किया गया था। इस योजना के जरिये सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना है।

राज्य के बेरोजगार युवाओं को डेरी फार्म खोलने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही लाभार्थियों को पशुपालन के लिए कम ब्याज दरों पर 9 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जायेगा।

यह योजना उत्तर प्रदेश राज्य के युवाओं के लिए है। ऐसे युवा जो शिक्षित है लेकिन उनके पास कोई रोजगार नहीं है, उन्ही के लिए सरकार द्वारा यह योजना लागू की गई है। इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। 

लेकिन इस योजना का लाभ केवल वो ही उठा सकते है, जिनके पास 10 -20 गाय है। यदि पशुपालक के पास 5 से अधिक गाय या भैंस हैं, तो वो इस योजना का लाभ उठा सकता है। 

ये भी पढ़ें: Nandini Krishak Bima Yojana: नंदिनी कृषक बीमा योजना से किसानों एवं पशुपालकों को मिलेगा लाभ

यदि कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहता है, तो 10 गाय या भैंसो के हिसाब से उसके पास खुद का फार्म होना चाहिए।

यूपी गोपालक योजना की पात्रता 

  1. आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  2. योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास 5 पशुओं का होना आवश्यक है, ध्यान रहें पाँचो पशु दूध देने वाले हो। 
  3. इस योजना में आवेदन करने वाले युवकों की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  4. इस योजना के तहत पशुओं को पशु मेले से खरीदा जाना आवश्यक है। साथ ही पशु मेले में से खरीदे गए गाय और भैंस दोनों ही स्वस्थ होने चाहिए। 

यूपी गोपालक योजना में आवेदन कैसे करें ?

  1. योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को चिकित्सा अधिकारी के पास जाना होगा। वही से आपको फॉर्म दिया जायेगा जिसमे पूछी गई सभी जानकारी आपको उचित बतानी होगी। इस योजना का आवेदन सिर्फ ऑफलाइन ही किया जा सकता है। इस योजना में आवेदन करने के लिए कोई भी ऑनलाइन प्रोसेस नहीं है। 
  2. फॉर्म भरने के बाद आपको उसमे कुछ जरूरी दस्तावेज भी लगाने पड़ेगे, इतना करने के बाद आपको अपना फार्म चिकित्सा अधिकारी के पास जमा करा देना है। 
  3. चिकित्सा अधिकारी द्वारा यह फॉर्म पशु चिकित्सा अधिकारी को दे दिया जाएगा। इसके बाद फॉर्म को आगे निदेशालय में भेज दिया जाता है। 
  4. इसके बाद चयनित समितियों जैसे: CVO सचिव, CDO अध्यक्ष और नोडल अधिकारियों द्वारा इस विषय पर चर्चा की जाएगी इसके बाद आवेदन प्रकिर्या समाप्त हो जाएगी। 

ये भी पढ़ें: योगी सरकार गोवंशों की कराएगी गणना, गोवंश की होगी रक्षा

यूपी गोपालक योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. आवेदक का आधार कार्ड 
  2. पहचान पत्र 
  3. आय प्रमाण पत्र 
  4. मोबाइल नंबर 
  5. पासपोर्ट साइज फोटो 
  6. निवास प्रमाण पत्र 

Similar Posts
Ad