सरकार किसानों को उत्तम बीज उपलब्ध कराने हेतु बीज डीलर की नियुक्ति कर रही है

By: tractorchoice Published on: 29-Aug-2024
सरकार किसानों को उत्तम बीज उपलब्ध कराने हेतु बीज डीलर की नियुक्ति कर रही है

किसान भाइयों को उत्तम और गुणवत्तापूर्ण बीज मिल सकें, इसके लिए बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड की तरफ से प्रखंड स्तर पर बीज विक्रेता डीलरों और जिला स्तर के डिस्ट्रीब्यूटर के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। 

साथ ही, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसके अंतर्गत भिन्न-भिन्न जनपदों में अलग- अलग तादात में डीलर और वितरक नियुक्त किए जाएंगे। 

अगर आप भी बीज विक्रेता डीलर अथवा वितरक बनना चाहते हैं, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2024 है।  

जानिए कौन-से जनपदों में नियुक्ति की जाएगी ?

बिहार राज्य के जिन जनपदों में डीलर एवं वितरक नियुक्त किए जाएंगे, उनमें लखीसराय, मुंगेर, मधेपुरा, सहरास, सुलौल, अररिया, बांका, कटिहार, किशनगंज शामिल हैं। 

प्रदेश के 38 जनपदों में डीलरों की नियुक्ति की जानी है। इसमें अररिया, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, कटिहार, पटना, सीवान, समस्तीपुर और पश्चिमी चंपारण आदि शुमार हैं।

बीज डीलर बनने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए ?

बीज डीलर बनने के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की गई हैं। बिहार राज्य सरकार की इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। 

आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए। आवेदन करने वाले के पास जीएसटी नंबर होना जरूरी है। आवेदक को स्वयं की दुकान का पंजीकरण कराना होगा। 

आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कैमिस्ट्री से ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए। आवेदक के पास बीज की दुकान के लिए खुद या लीज की जमीन होनी चाहिए जिसके कागज होने चाहिए।

ये भी पढ़ें: इस राज्य में जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को मिलेगा लोन, लाभ उठाने के लिए 31 अगस्त तक करलें ये काम

बीज डीलर के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

बीज डीलर बनने के लिए आपको आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इनमें बीज डीलर के लिए आवेदन फॉर्म, आवदेक का आधार कार्ड, बीज बिक्री के लाइसेंस की फोटोकॉपी, जीएसटी नंबर और पैन नंबर, आवेदन शुल्क, सिक्योरिटी राशि का चेक इत्यादि होना बेहद जरूरी है।

बीज डीलर के लिए कितना आवेदन शुल्क व सिक्योरिटी लगेगी ?

बीज डीलर की नियुक्ति के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं सिक्योरिटी की बात करें तो आवेदनकर्ता को 25,000 रुपए की राशि बतौर सिक्योरिटी जमा करानी होगी। 

इसके अलावा बीज डीलर बनने के लिए आवेदक के पास बीज भंडारण के लिए 200 क्विंटल क्षमता का गोदाम भी होना चाहिए, जिसका प्रूफ देना होगा।  

बीज डीलर बनने के लिए कैसे करें आवेदन

बीज डीलर के लिए ऑनलाइन आवेदन इसकी आधिकारिक https://brbn.bihar.gov.in/ के माध्यम से कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आपको लाइसेंस आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा। 

इसके बाद आपके सामने एक नवीन पेज खुलेगा जहां आपको डीलर और वितरक दोनों के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी। वहां से आप ऑनलाइन पंजीकरण करके इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Similar Posts
Ad