मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सुदृण बनाने के लिए नया कदम उठाया गया है।
मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को कृषि में उपयोगी कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान मुहैय्या करा रही है।
मध्य प्रदेश कृषि विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक 18 फरवरी, 2025 तक पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है। सरकार की तरफ से एक दिन बाद यानी 19 फरवरी, 2025 को लॉटरी निकाली जाएगी।
पात्र किसान बड़ी आसानी से कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत 50 से 60% प्रतिशत तक का अनुदान मिल रहा है।
योजना के अंतर्गत लघु एवं सीमांत किसानों को 50 से 60% और अन्य सभी वर्ग के किसानों के लिए 40 से 50% फीसद अनुदान मिलेगा।
यदि आप विभिन्न कृषि यंत्रों की खरीद या अनुदान के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको निर्धारित धनराशि का डिमांड ड्राफ्ट (DD) जमा करना होगा।
ये भी पढ़ें: इस राज्य में नेचुरल फार्मिंग करने वाले किसानों के लिए इन कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिड़ी
अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया है, तो आधार नंबर दर्ज करें और 'आधार सत्यापित करें' पर क्लिक करें।
अगर पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो 'कृषक का नवीन पंजीकरण' पर जाएं। नया पंजीकरण करने के लिए आधार नंबर दर्ज कर डिवाइस का चयन करें (जिससे सत्यापन होगा) और इसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैन कर आवेदन पूरा हो जाएगा।