मध्यप्रदेश सरकार की कृषि यंत्र अनुदान योजना की जानकारी

By: tractorchoice Published on: 17-Feb-2025
Madhya Pradesh agriculture equipment subsidy scheme 2025

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सुदृण बनाने के लिए नया कदम उठाया गया है।

मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को कृषि में उपयोगी कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान मुहैय्या करा रही है। 

मध्य प्रदेश कृषि विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक 18 फरवरी, 2025 तक पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है। सरकार की तरफ से एक दिन बाद यानी 19 फरवरी, 2025 को लॉटरी निकाली जाएगी।

योजना के लिए पात्रता 

पात्र किसान बड़ी आसानी से कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत 50 से 60% प्रतिशत तक का अनुदान मिल रहा है।

कौन-कौन से किसान होंगे लाभान्वित ?

योजना के अंतर्गत लघु एवं सीमांत किसानों को 50 से 60% और अन्य सभी वर्ग के किसानों के लिए 40 से 50% फीसद अनुदान मिलेगा। 

कृषि यंत्रों के लिए आवश्यक डिमांड ड्राफ्ट राशि

यदि आप विभिन्न कृषि यंत्रों की खरीद या अनुदान के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको निर्धारित धनराशि का डिमांड ड्राफ्ट (DD) जमा करना होगा। 

ये भी पढ़ें: इस राज्य में नेचुरल फार्मिंग करने वाले किसानों के लिए इन कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिड़ी

धनराशि निम्नलिखित है -

  • पावर वीडर – ₹3100/-
  • पावर टिलर (8 बीएचपी से अधिक) – ₹5000/-
  • पावर हैरो – ₹3500/-
  • श्रेडर/मल्चर – ₹5500/-
  • स्ट्रॉ रीपर – ₹10,000/-
  • रीपर (स्वचालित/ट्रेक्टर चालित) – ₹3300/-

आवेदन प्रक्रिया 

  • कृषि यंत्रो पर अनुदान के लिए निम्नलिखित आवेदन प्रक्रिया 
  • आवेदक किसान को आवेदन करने के लिए सबसे पहले e-कृषियंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर होम पेज पर दिए गए अनुदान के लिए आवेदन करें (Apply Now) विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 1: 'अनुदान हेतु आवेदन करें' पर क्लिक करें। 
  • स्टेप 2: नया पेज खुलेगा, जिसमें "आधार सत्यापन" का विकल्प मिलेगा। 
  • स्टेप 3: यहां दो विकल्प होंगे। 

पंजीकृत किसान 

अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया है, तो आधार नंबर दर्ज करें और 'आधार सत्यापित करें' पर क्लिक करें। 

नया पंजीकरण

अगर पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो 'कृषक का नवीन पंजीकरण' पर जाएं। नया पंजीकरण करने के लिए आधार नंबर दर्ज कर डिवाइस का चयन करें (जिससे सत्यापन होगा) और इसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैन कर आवेदन पूरा हो जाएगा।

Similar Posts