मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राज्य सरकार ने सोलर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बनाने की पहल शुरू कर दी है।
किसानों को खेती से जुड़े कार्य करने के लिए सरकार के द्वारा अब से कम कीमत पर बिजली कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
ताकि आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के ऊपर बिजली का खर्च कम हो सके और वह खेती से अपनी आमदनी को बढ़ा सके।
बतादें, कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अब उन्हें मात्र 5 रुपये में स्थाई बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।
इस योजना की शुरुआत मध्य क्षेत्र से की जाएगी और धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार है और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
राज्य सरकार किसानों को सौर ऊर्जा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीन वर्षों में 30 लाख सोलर पंप उपलब्ध कराएगी।
प्रत्येक वर्ष 10 लाख किसानों को यह सुविधा मिलेगी। साथ ही, किसानों द्वारा उत्पादित सौर ऊर्जा को सरकार खरीदेगी और उन्हें नगद भुगतान किया जाएगा।
यह योजना किसानों को बिजली बिल से मुक्ति दिलाने में सहायक होगी। राज्य सरकार की इस पहल से किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है।
ये भी पढ़ें: निजी ट्यूबवेल कनेक्शन वाले कृषकों को मुफ्त बिजली योजना हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 अगस्त
ये भी पढ़ें: राजस्थान में किसानों को सोलर पंप प्लांट लगाने के लिए भारी छूट
मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए उपरोक्त में बताए गए कई ऐलान किए हैं। सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनाने के लिए कई सारे महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।