इस राज्य में मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है

By: tractorchoice Published on: 25-Oct-2023
इस राज्य में मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है

सरकार की तरफ से क‍िसानों की आमदनी बढ़ाने के ल‍िए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार की तरफ से पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना शुरू की गई। इसके अलावा भी अलग-अलग राज्‍य सरकारों ने अपने-अपने स्तर से क‍िसानों के ल‍िए योजनाऐं जारी की जा रही हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि आज क‍िसान भी पारंपरिक खेती से हटकर बागवानी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ऐसी फसलों की खेती पर ध्‍यान दे रहे हैं, ज‍िनकी बाजार में अत्यधिक मांग और कीमत हो। इन द‍िनों सुगंधित पौधों की खेती का काफी जोर है। बाजार में भी सुगंधित पौधों के तेल की मांग द‍िन पर द‍िन बढ़ रही है।

बिहार सरकार किसानों को सुगंधित पौधों का तेल निकालने के लिए डिस्टिलेशन प्लांट यूनिट (Distillation Plant Unit) लगाने का अवसर दे रही है। इसके लिए सरकार किसानों को अनुदान भी प्रदान करेगी। 

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाकर डिस्टिलेशन प्लांट यूनिट स्थापित करना चाहते हैं, तो इस खबर को पूरी तरह पढ़ लीज‍िए। इस पर आपको सरकार की ओर से ढाई लाख रुपये का अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: खेती, बागवानी कार्यों के लिए बेस्ट हैं ये 5 मिनी ट्रैक्टर, जानें- कीमत और फीचर्स

सरकार की तरफ से संपूर्ण खर्च 5 लाख रुपये पर ढाई लाख रुपये का अनुदान देने का प्रावधान है। बिहार सरकार क‍िसानों को मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत मेंथा (Mentha), पामारोजा (Pamaroja) एवं लेमनग्रास (Lemongrass) आदि सुगंधित पौधों का आसवन विधि (Distillation Method) के  जरिए से तेल निकालने का कारोबार शुरू करने का अवसर प्रदान कर रही है। इस प्लांट से तेल निकालकर किसान भाई अपनी आमदनी को अधिक बढ़ा सकते हैं।

बिहार सरकार का कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय के अनुसार, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत आसवन यून‍िट के ल‍िए किसानों को 50% प्रतिशत अनुदान मिलेगा। 

सरकार के मुताबिक, डिस्टिलेशन प्लांट यूनिट लगाने का खर्चा लगभग 5 लाख रुपये है। इस पर सरकार की ओर से 50 प्रत‍िशत मतलब कि 2.50 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है।

इस योजना का लाभ कोई भी इच्छुक किसान, कृषि समूह, गैर सरकारी संस्था, स्वयंसेवी संस्था अथवा उद्यमी उठा सकता है। यदि आप बिहार राज्‍य के किसान हैं और इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जा सकते हैं। 

Similar Posts