नाबार्ड लाया पशुपालकों के लिए नया मौसम बीमा प्लान

By: tractorchoice Published on: 24-Oct-2025

पशुपालक को मिलेगा मौसम बीमा कवर

किसानों को फसलों पर मौसम आधारित बीमा मिलता है, यह तो आप सभी जानते हैं। लेकिन अब दूध उत्पादन और झींगा पालन पर भी ये बीमा मिल सकता है। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) और एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (AICIL) इस पर विचार कर रहे हैं। इससे भारत के पशुपालक और नाबार्ड कृषि से जुड़े अन्य व्यापारों काे लाभ मिलेगा। चलिए इस पहल के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं।

दूध उत्पादन पर तापमान-आधारित बीमा

नाबार्ड का यह आगामी बीमा तापमान और आर्द्रता सूचकांक (ह्यूमिडिटी इंडेक्स) (THI) के आधार पर मिलेगा। अक्सर गर्मी या नमी होने से दूध उत्पादन में कमी आती है। ऐसे समय में आय में हानि होती है जिसकी भरपाई इस बीमा से की जाएगी।

ये भी पढ़ें: नाबार्ड पशुपालन लोन (Nabard Pashupalan Loan ) 2024 क्या है ?

मछलीपालन और झींगापालन पर बीमा

‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार नाबार्ड मछलीपालक और झींगापालक के लिए भी बीमा कवर की योजना बना रहा है। फिलहाल, इन क्षेत्रों में बीमा कवरेज बहुत कम है और अमेरिका के टैरिफ लगाने से झींगा पालकाें की आर्थिक स्थिति पर काफी प्रभाव पड़ा है। बीमा कवर मिलने से ऐसी मुसीबतों में मदद मिलेगी।

किसानों के लिए क्रेडिट स्कोर लागू होगा

नाबार्ड जल्द ही किसानों के लिए ‘Khet Score’ टूल लॉन्च करेगा। यह एक AI-आधारित क्रेडिट स्कोरिंग सिस्टम है। यह टूल खेत की स्थिति, उत्पादकता और खतरों का सही से आंकलन करेगा। उसके बाद यह कर्ज और बीमा सर्विस को एक साथ जोड़ेगा। नाबार्ड किसान उत्पादन संगठन (FPOs) के लिए भी बीमा स्कीम लॉन्च करेगा।

बीमा पर किसानों का विश्वास बढ़ेगा

खरीफ मौसम में बीमा आवेदन की बात करे तो कुछ निराशाजनक आंकड़े सामने आते हैं -

  • 2023 में 21.85 लाख आवेदन
  • 2024 में 16.99 लाख आवेदन
  • 2025 में 11.15 लाख आवेदन 

ये भी पढ़ें: किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी

आवेदनों की तरह बीमित क्षेत्र में भी गिरावट आई है -

  • 2023 में 11.13 लाख हेक्टेयर
  • 2025 में 5.99 लाख हेक्टेयर

यह गिरावट बीमा योजनाओं में किसानों के घटते विश्वास को दर्शाती है। इसलिए नाबार्ड किसानों के विश्वास को जीतने के लिए बीमा कवरेज का दायरा बढ़ा रहा है। पशुपालक किसानों को भी कई तरह के मौसमी संकटों का सामना करना पड़ता है। इसलिए फसलों के अलावा अब पशुपालन और मछलीपालन में भी बीमा कवरेज मिल सकता है।



प्रश्न: नाबार्ड और किस संस्था के साथ मिलकर पशुपालकों के लिए मौसम आधारित बीमा योजना तैयार कर रहा है ?

उत्तर: कृषि बीमा कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (AICIL)

प्रश्न: नाबार्ड का नया बीमा किस सूचकांक (Index) के आधार पर दिया जाएगा ?

उत्तर: तापमान और आर्द्रता सूचकांक (THI)

प्रश्न: इस बीमा योजना से किस प्रकार के पशुपालकों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा ?

उत्तर: डेयरी किसान और झींगा पालक

प्रश्न: ‘Khet Score’ टूल क्या है ?

उत्तर: AI आधारित क्रेडिट स्कोरिंग सिस्टम

प्रश्न: नाबार्ड ‘Khet Score’ के माध्यम से किन दो सेवाओं को जोड़ना चाहता है ?

उत्तर: बीमा और ऋण सेवाएं

Similar Posts