कृषकों की आमदनी को बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से कवायद जारी हैं। विशेषकर महिला किसानों की खेती में भागीदारी बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
ड्रोन दीदी योजना के साथ ही अब महिलाओं के लिए कृषि सखी योजना या कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है।
कई महिलाएं कृषि सखी कार्यक्रम के तहत ट्रनिंग ले रही है और अपनी बेहतर आय प्राप्त कर रही हैं। देश की महिलाओं को कृषि क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सरकार की ओर से स्वयं सहायता समूहों की 30,000 कृषि सखियों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। कृषि सखियों को यह प्रमाण-पत्र पीएम मोदी प्रदान करेंगे।
बतादें, कि पीएम मोदी 18 जून यानी आज वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम किसान योजना से जुड़े 9.26 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे।
इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिला सदस्यों को प्रमाण-पत्र प्रदान करने वाले हैं। इन स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को कृषि सखी योजना के तहत कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षण दिया गया है।
केंद्रीय कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प है। इसमें से करीब एक करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं और अभी दो करोड़ और बनानी है।
कृषि सखी उसी का एक आयाम है। किसान की सहायता के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की बहनों को प्रशिक्षण देकर कृषि सखी बनाया जा रहा है।
ताकि वे खेती में अलग-अलग कार्यों के जरिए से किसानों की सहायता कर सकें और करीब 60 से 80 हजार रुपए तक की सालाना अतिरिक्त आय अर्जित कर सकें।
कृषि सखी कार्यक्रम का प्रथम चरण देश के 12 राज्यों में शुरू किया गया है, जिसमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, मेघालय, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, तमिलनाडु और कर्नाटक शामिल हैं।"
ये भी पढ़ें: पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ये पांच प्रकार के किसान नहीं उठा सकेंगे
जानकारी के लिए बतादें कि ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ मिलकर चलाई जा रही कृषि सखी योजना पर कृषि मंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की करीब 90,000 महिलाओं को पैरा-एक्सटेंशन वर्कर कृषि श्रमिकों के रूप में प्रशिक्षित करना है, ताकि वे किसानों की सहायता कर सकें। इस कार्य से कृषि सखियों को अतिरिक्त आमदनी अर्जित हो सकेगी।