MSP पर 1 अप्रैल से गेंहू खरीद शुरू, 24 घंटे में भुगतान के निर्देश

By: tractorchoice Published on: 02-Apr-2025
Farmer with wheat sacks, showing digital payment on phone

किसान साथियों, जैसा कि हम सब जानते हैं कि किसान अपनी रबी सीजन की फसलों की कटाई करने में जुटे हुए हैं। बहुत सारे किसान अपनी गेंहू की फसल को बेचने के लिए मंडियों में पहुँच रहे हैं। 

इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आज 2 अप्रैल से पंजाब, हरियाणा और बिहार में भी गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है। इन सभी राज्‍यों ने इसके लिए अपनी पूरी तैयारियां कर रखी हैं। 

पंजाब के खाद्य वितरण और आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक ने सोमवार को जानकारी दी कि मंडियों में समस्त आवश्यक सुव‍िधाओं का इंतजाम किया गया है। 

केंद्र सरकार द्वारा चालू मार्केटिंग सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रत‍ि क्विंटल निर्धारित किया गया है। 

पिछले माह से ही प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों में सरकारी खरीद प्रारंभ हो चुकी है। इनमें मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान जैसे राज्य शामिल हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि 1 अप्रैल से पंजाब, हरियाणा और बिहार जैसे राज्यों में भी गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। राज्‍य सरकारों की तरफ से इसके लिए बेहतरीन तैयारियां की गई हैं। 

पंजाब में 24 घंटे में भुगतान करने के आदेश 

  • पंजाब के खाद्य वितरण और आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक ने सोमवार को जानकारी दी कि मंडियों में सभी जरूरी सुव‍िधाओं के इंतजाम किए गए हैं। 
  • अब बस किसानों के आने की देर है। सबसे खास और अच्छी खबर यह है, कि इस बार किसानों को 24 घंटे के अंदर एमएसपी का पूरा भुगतान किया जाएगा।

बिहार में 48 घंटे में भुगतान करने के आदेश 

  • बिहार राज्य में 4476 पैक्स और व्यापार मंडल को गेहूं खरीद के लिए चयन किया गया है। इसके लिए सहकारी बैंकों द्वारा इन पैक्‍सों और व्‍यापार मंडलों को 208 करोड़ का कैश क्रेडिट दिया जा चुका है। 
  • रैयत-गैर रैयत किसान इन खरीद केंद्रों पर गेंहू की बिक्री कर सकते हैं। बिहार राज्य में 48 घंटे के अंदर किसानों को एमएसपी का भुगतान करने का लक्ष्‍य तय किया गया है।

ये भी पढ़ें: भारत में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर: कम खर्च में खेती के लिए बेहतरीन विकल्प

किसानों के लिए सरकार द्वारा की गईं व्‍यवस्‍थाएं 

  • जानकारी के मुताबिक, पंजाब में इस बार 28 हजार करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट की व्‍यवस्‍था की गई है, जिससे कि किसानों का 24 घंटे के अंदर भुगतान किया जा सके। 
  • इसके साथ ही पंजाब में 1864 मंडियों और खरीद केंद्रों में आवश्यकतानुसार पर्याप्‍त बार‍दाना (बोरि‍यां) पहुंचाया जा चुका है। 
  • साथ ही, 700 अस्‍थायी खरीद केंद्र अलग से बनाए गए हैं, जिनका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर किया जाएगा। 
  • किसानों को भरी गर्मी में असुविधा न हो इसके लिए मंडियों और उपार्जन केंद्रों में पानी, चिकित्सा सुवि‍ध‍ा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का ख्याल रखा गया है।

हरियाणा में भी गेंहू खरीद की तैयारियां संपन्न 

  • हरियाणा में भी किसानों को गेहूं की सरकारी खरीद पर 2425 रुपये एमएसपी का भुगतान किया जाएगा। मंडियों और खरीद केंद्रों पर समस्त जरूरी सुवि‍धाओं की व्यवस्था की गई है। 
  • अंबाला की मंडी में किसानों को 10 रुपये में भोजन मुहैय्या कराने की भी व्‍यवस्‍था की गई है। साथ ही, अंबाला जनपद में किसानों के ठहरने के लिए गेस्‍ट हाउस में काफी शानदार व्यवस्था की गई हैं। 

जानिए कौन-से राज्‍यों में मिल रहा है बोनस ?

बीते माह प्रारंभ हुई गेहूं की खरीद में मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के किसानों को एमएसपी के अतिरिक्त बोनस का भी फायदा मिल रहा है। एमपी में किसानों को 175 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस मिल रहा है। 

ऐसे में उन्‍हें प्रति क्विंटल 2600 रुपये का भाव मिल रहा है। राजस्‍थान में किसानों को 150 रुपये अतिरिक्‍त बोनस के रूप में मिल रहे हैं। गेंहू का मंडियों में कुल 2575 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है।

उपरोक्त में बताए गए राज्यों ने 1 अप्रैल से गेंहू की खरीद शुरू करदी है। गेंहू खरीद से किसानों को लाभ कमाने में काफी राहत मिलेगी। भारत सरकार हमेशा से किसानों के हित में अहम कदम उठाती आई है।

Similar Posts