फूलों की खेती में सुनहरा मौका: गेंदा पर मिल रहा है 50 प्रतिशत अनुदान

By: tractorchoice
Published on: 18-Dec-2025
फूलों की खेती में सुनहरा मौका: गेंदा पर मिल रहा है 50 प्रतिशत अनुदान

गेंदा के फूल की खेती पर 50% सब्सिड़ी 

रबी सीजन किसानों के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस दौरान वे ऐसी फसलों की खेती करते हैं जिनसे अच्छी कमाई हो सके। इन्हीं में गेंदा फूल की खेती एक लाभकारी विकल्प के रूप में उभर रही है, जिसे सरकार भी बढ़ावा दे रही है। 

बिहार सरकार ने बागवानी कृषि को प्रोत्साहित करने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से ‘फूल (गेंदा) विकास योजना’ के तहत 8 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है। 

गेंदा फूल का उपयोग पूजा-पाठ, सजावट और इत्र उद्योग में बड़े पैमाने पर होता है और इसकी मांग सालभर बनी रहती है, जिससे किसानों को स्थायी बाजार मिलता है। इस योजना से राज्य में फूलों की खेती को नई दिशा मिलने के साथ-साथ किसानों को बेहतर मुनाफा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं आगे चलकर किसानों को इसमें मिलने वाली सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा। 

योजना के तहत पात्रता क्या है ?

फूल (गेंदा) विकास योजना 2025–26 का लाभ बिहार के सभी 38 जिलों के किसान उठा सकते हैं और इसमें चयन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा। इस योजना का फायदा वही किसान ले सकते हैं जिनके पास अपनी खुद की कृषि भूमि है और जिनके पास LPC (स्थानीय पहचान प्रमाण पत्र) तथा अपडेटेड राजस्व रसीद उपलब्ध हो। 

जिन किसानों के पास अपनी जमीन नहीं है, वे एकरारनामा (लीज एग्रीमेंट) के आधार पर भी आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने खेती के क्षेत्र की सीमा भी तय की है, जिसमें न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर और अधिकतम 2 हेक्टेयर भूमि मान्य होगी, जिससे छोटे और बड़े दोनों तरह के किसान इस योजना का लाभ ले सकें।

किसानों को कितने रूपये का सहयोग मिलेगा ?

बिहार सरकार इस योजना के तहत किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है। गेंदा फूल उत्पादन के लिए प्रति हेक्टेयर 80,000 रुपये की इकाई लागत तय की गई है, जिसमें से 50 प्रतिशत यानी 40,000 रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान किसानों को दिया जाएगा। 

गेंदा फूल कम समय में तैयार होने वाली फसल है और इसकी मांग पूरे साल बनी रहती है, जिससे किसानों को अच्छा और स्थायी मुनाफा मिल सकता है। साथ ही, सरकार खेती और परिवहन दोनों में सब्सिडी देकर किसानों की लागत को और कम कर रही है, जिससे कम खर्च में अधिक लाभ संभव हो पाता है।

योजना से महिला सशक्तिकरण 

इस योजना में महिला किसानों को विशेष छूट दी जा रही है और सरकार ने 30 प्रतिशत महिला भागीदारी सुनिश्चित की है, जिससे महिलाओं को खेती के माध्यम से अच्छी आय अर्जित करने का अवसर मिलेगा। योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है, जिसके लिए किसान सरकारी कृषि या बागवानी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

चूंकि योजना का लाभ पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा, इसलिए समय पर आवेदन करने वाले किसानों को गेंदा फूल की खेती से अच्छी कमाई करने का सुनहरा मौका मिलेगा।

ट्रैक्टरचॉइस पर आपको सभी प्रकार के ट्रैक्टरों, औजारों और अन्य कृषि उपकरणों से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी मिलती है। ट्रैक्टरचॉइस ट्रैक्टर की कीमतों, ट्रैक्टर की तुलना, ट्रैक्टर से संबंधित फोटो, वीडियो, ब्लॉग और अपडेट के बारे में जानकारी के साथ-साथ सहायता भी प्रदान करता है। 

Similar Posts