जॉन डियर ट्रैक्टर खरीदने से पहले जान लें इस ट्रैक्टर की कमियों के बारे में

By: tractorchoice
Published on: 25-Aug-2023
Before buying a John Deere tractor, be aware of its shortcomings

जॉन डियर ट्रैक्टरों को व्यापक रूप से विश्वसनीय और कुशल मशीनों के रूप में माना जाता है, कुछ कमियां हैं जो कुछ उपयोगकर्ताओं और विशेषज्ञों ने बताई हैं। हमारे इस लेख में हम जॉन डियर ट्रैक्टरों से जुड़ी कुछ सामान्य कमियों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।

उच्च लागत

बाजार में अन्य ट्रैक्टर ब्रांडों की तुलना में जॉन डियर ट्रैक्टर आमतौर पर अधिक महंगे होते हैं। जॉन डियर ट्रैक्टर खरीदने के लिए आवश्यक प्रारंभिक निवेश अधिक है, विशेष रूप से बड़े या अधिक उन्नत मॉडल के लिए है ।अधिक कीमत होने से छोटे किसान इस ट्रैक्टर को खरीदने में असमर्थ होते हैं। अगर कंपनी ट्रैक्टरों की कीमत किसानों के बजट को ध्यान में रख कर तय करें तो किसानों का रूझान इस ट्रैक्टर की तरफ हो सकता है।

इंजन

जॉन डियर के कई ट्रैक्टरों में इंजन में बहुत सारी दिक्कते आती हैं, जिससे किसानों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। कई ट्रैक्टर का इंजन काम करते समय आरपीएम तोड़ते हैं जिसे ट्रैक्टर की पूरी पावर किसानों को प्राप्त नहीं होती है। ट्रैक्टर के इंजन में भी खराबी ज्यादा आती है जससे ट्रैक्टर के रखरखाव का खर्च अधिक हो जाता है।

सीमित पार्ट्स 

कई किसानों के मुताबिक इस ट्रैक्टर के पार्ट्स खरीदने में भी कठिनाई होती है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि इस ट्रैक्टर के ओरिजिनल पार्ट्स मिलने में कठनाई होती है। अगर ओरिजिनल पार्ट्स मिल भी जाते है तो बहुत महँगे होते है। जिस कारण से इस ट्रैक्टर के रखरखाव का खर्च अधिक हो जाता है।

डीज़ल टैंक 

जॉन डीयर के कई ट्रैक्टर में डीज़ल टैंक पिछली साइड दिया होता है। दोनों मडगार्ड के बीच डीज़ल टैंक होने से किसानों को कई दिक्कत आती हैं। पीछे डीज़ल टैंक होने से टैंक को क्षति होने का खतरा बना रहता है। कई बार अगर ट्रोली में ज्यादा सामान लोड हो तो टैंक को क्षति हो जाती है जिससे किसान को बहुत कठनाई का सामना करना पड़ता है।

गियर्स लीवर 

जॉन डीयर के कई ट्रैक्टर में गियर्स की पोजीशन भी ठीक नहीं है। कई ट्रैक्टरों में रिवर्स गियर हाई,लौ वाले लिवर पर ही होता है, जिससे गियर को बदलते समय बहुत कठनाई का सामना करना पड़ता है। कंपनी को रिवर्स गियर्स का ऑप्शन मैन गियर लिवर पर ही देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Massey Ferguson 7250 DI Power Up ट्रैक्टर आता है 50 hp श्रेणी के दमदार इंजन के साथ

भारी उपकरणों को खींचन में कठिनाइयाँ

किसानों के अनुभवों से पता लगा है की जॉन डियर के ट्रैक्टर बरानी खेती में जहां मिट्टी रेतीली होती है भारी उपकरणों को खींचने में असमर्थ होते हैं। रेतीली जमीन में जुताई करते समय ट्रैक्टर कई बार बंद भी पड़ जाता है।

लिफ्टिंग क्षमता और सेंसिंग 

कई ट्रैक्टर में लिफ्टिंग की सेंसिंग भी अच्छी नहीं है जिससे किसानों को लिफ्टिंग से जुड़े कार्य करने में कठिनाइयाँ होती है। ये कमी होने से सटीक कार्य नहीं किया जा सकता है। आपको बता दें की जॉन डियर के कई ट्रैक्टर की इंजन पावर तो अधिक होती है।

लकिन कई ट्रैक्टर में पावर के हिसाब से कंपनी लिफ्टिंग कैपेसिटी नहीं देती है जिससे किसान को ढुलाई के कार्यों के लिए भी दूसरे ट्रैक्टरों का इस्तेमाल करना पड़ता है। इन ट्रैक्टर में ये कमी भी बहुत सारे किसानों के द्वारा देखी गयी है। 

हमने हमारे इस लेख में जो भी जॉन डीयर ट्रैक्टर की कमियाँ बताई है ये सारी किसान के अनुभव के आधार पर बताई गयी है। जिन किसानों ने इस कंपनी के ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया उनसे हमे जो इस कंपनी के ट्रैक्टरों की कमी पता लगी है वही सारी कमियाँ हमने आपको इस लेख के माध्यम से बताई है। 

इसलिए अगर आप  जॉन डीयर कंपनी का ट्रैक्टर खरीदना चाहते है तो इन कमियों को अवश्य ध्यान रखें। हम हमारे लेखों के माध्यम से किसानों को सही जानकारी प्रदान करते हैं ताकि किसान को मुनाफा हो सकें।           

Similar Posts