किसान भाइयों स्वागत है आपका ट्रैक्टर चॉइस के इस लेख में अगर आप भी एक नया दमदार और शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे है तो इस लेख को अंत तक पढ़े। जी हां किसान भाइयों हम आज यहां आपके लिए मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई डायनाट्रैक ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
जैसा की आप जानते है मैसी फर्ग्यूसन कंपनी ट्रैक्टरों की जानी मानी कंपनी है। इस कंपनी के ट्रैक्टर किसानों के बिच बहुत लोकप्रिय है। अगर आप भी नया ट्रैक्टर लेना चाहते है तो मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई डायनाट्रैक ट्रैक्टर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां आप इस ट्रैक्टर के फीचर्स,स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानेंगे।
इस ट्रैक्टर के इंजन के बारे में बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 42 HP (31.33 kW) श्रेणी का इंजन मिल जाता है। ट्रैक्टर में SIMPSONS S325.1 TIII A का 3 सिलेंडर वाला इंजन है।
इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 2500 cc (2.50L) साथ ही इसके साथ इस ट्रैक्टर के इंजन में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन पंप Inline का प्रदान किया है।
ये भी पढ़ें: Massey Ferguson 7250 DI Power Up ट्रैक्टर आता है 50 hp श्रेणी के दमदार इंजन के साथ
इस ट्रैक्टर के क्लच की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको क्लच टाइप ड्यूल डायाफ्राम मिल जाता है। साथ ही इस ट्रैक्टर ट्रांसमिशन की बात करें तो इस ट्रैक्टर में ट्रांसमिशन टाइप फुल्ली कांस्टेंट मेश दिया गया है। जिससे की ट्रैक्टर में अच्छा नियंत्रण मिल जाता है।
ये भी पढ़ें: मैसी फर्ग्यूसन 254 DYNATRACK ट्रैक्टर आता है शानदार फीचर्स के साथ
इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।
भारत में मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई डायनाट्रैक की कीमत रु. 7.43 - 7.84 लाख* (एक्स-शोरूम कीमत) रुपए है।