इस राज्य में धनिया और मेथी उत्पादन पर 15 हजार सब्सिडी की घोषणा

By: tractorchoice Published on: 23-Oct-2024
इस राज्य में धनिया और मेथी उत्पादन पर 15 हजार सब्सिडी की घोषणा

किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जरिए सब्सिड़ी प्रदान की जा रही है। कृषकों को फसलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। 

इसी कड़ी में राज्य सरकार की तरफ से किसानों को मसाला फसलों की खेती के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है। 

मसाला फसलों की विशेष बात यह है, कि इसके बाजार में अच्छे-खासे भाव मिल जाते हैं। ऐसे में किसान मसाला फसलों की खेती करके काफी उत्तम मुनाफा कमा सकते हैं। 

मसाला फसलों में धनिया और मेथी की खेती के लिए राज्य सरकार की तरफ से किसानों को 15,000 रुपए प्रति हैक्टेयर का अनुदान दिया जा रहा है। 

राज्य के जो किसान धनिया व मेथी की खेती करना चाहते हैं, वे किसान इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके अनुदान का फायदा हांसिल कर सकते हैं।

धनिया व मेथी पर इस योजना के अंतर्गत अनुदान मिलेगा 

राज्य सरकार की तरफ से बीज मसाले की योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत किसानों को मसाले की खेती के लिए अनुदान का लाभ प्रदान किया जाता है। 

वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत किसानों को धनिया और मेथी के लिए अनुदान मुहैय्या कराया जा रहा है। योजना के तहत किसानों को धनिया व मेथी की खेती के लिए 15,000 रुपए की धनराशि का सहायतानुदान दिया जाएगा।

ये भी पढ़े: भारत सरकार ने रबी सीजन की 6 फसलों पर MSP बढ़ाकर किसानों को दीवाली गिफ्ट दिया

धनिया व मेथी की खेती की क्या विशेषता है ?  

बिहार सरकार की तरफ से धनिया व मेथी की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस फसल की खास बात यह है, कि इसे कम खर्च और कम जगह पर उगाया जा सकता है। 

धनिया हरा हो या सूखा दोनों के भाव बाजार में काफी अच्छे मिलते हैं। 

वहीं मेथी के मूल्य भी बाजार में काफी अच्छे मिल जाते हैं। धनिया व मेथी के साथ किसान धान, मक्का, हरी मूंग, हरा चना की खेती करके भी अच्छी आय कर सकते हैं।

धनिया व मेथी पर अनुदान पाने के लिए आवेदन कैसे करें ? 

अगर आप बिहार के किसान हैं, तो आप धनिया व मेथी की खेती पर अनुदान पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। राज्य के किसानों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। 

किसान उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। 

आवेदक किसान को सबसे पहले उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा।

यहां होम पेज पर बीज मसाले की योजना के विकल्प का चयन करें। इसके बाद आप धनिया व मेथी पर सब्सिडी (Subsidy) के लिए आवेदन करें।

यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरें। 

भी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें। इस तरह आप इस बीज मसाले की योजना के तहत धनिया व मेथी पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Similar Posts
Ad