महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बिहार सरकार की बड़ी पहल

By: tractorchoice Published on: 16-Dec-2024
महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बिहार सरकार की बड़ी पहल

बिहार राज्य के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने पटना के बामेती सभागार में ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया है। 

इस कार्यशाला में राज्य के 16 जनपदों से आई 201 महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने हिस्सा लिया है। यह योजना महिलाओं को तकनीकी एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। 

इस कार्यशाला में कृषि मंत्री मंगल पांडेय के साथ बहुत सारे उच्च अधिकारी और वैज्ञानिक भी उपस्थित थे। 

संजय कुमार अग्रवाल (सचिव, कृषि विभाग), नितिन कुमार सिंह (कृषि निदेशक) , धनंजय पति त्रिपाठी (अपर निदेशक), प्रमोद कुमार, संयुक्त निदेशक (पौध संरक्षण) शामिल थे।

इस कार्यशाला में कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने जानकारी साझा की कि प्रदेश के 101 अनुमंडलों में कृषकों के लिए अनुदानित दर पर कृषि ड्रोन मुहैय्या कराए जाएंगे। 

इसके अतिरिक्त, पौध संरक्षण संभाग द्वारा "पोपुलराइजेशन ऑफ एरियल स्प्रे ऑफ पेस्टीसाइड एंड लिक्विड फर्टिलाइजर बाय ड्रोन" योजना के तहत ड्रोन का उपयोग बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है।

ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश की बहनों का इंतजार खत्म, लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त जारी

ड्रोन दीदी योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या है ?

ड्रोन दीदी योजना के मकसद को लेकर कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि "अगर हमें तेज गति से आगे बढ़ना है, तो हमें नई तकनीक को समझकर अपनाना होगा। 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के तहत कृषि ड्रोन और उससे जुड़ी किट के लिए 80% प्रतिशत अनुदान यानी 8 लाख रुपये दिए जाएंगे। 

बाकी 2 लाख रुपये महिलाओं को जीविका समूहों के जरिए से प्रदान किए जाएंगे। 

ड्रोन दीदी योजना/Drone Didi Yojana ना केवल महिलाओं को तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का अवसर भी दे रही है। 

इस योजना से महिलाएं आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर बेहतर भविष्य की तरफ कदम बढ़ा सकती हैं। यह पहल महिलाओं और किसानों के जीवन को नवीन दिशा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

योजना से होगा महिला सशक्तिकरण

ड्रोन दीदी योजना का नाम इस वजह से रखा गया है, ताकि महिलाओं को सीधे तकनीकी नवाचारों से जोड़ा जा सके। 

यह योजना महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देती है और उन्हें खेती में ड्रोन जैसी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए सक्षम बनाती है। 

योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में पूरे देश में 14,500 महिला समूहों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। इससे न केवल महिलाओं का आर्थिक विकास होगा बल्कि एक मजबूत भारत और बिहार का निर्माण भी होगा। 

योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए क्या करें ?

ड्रोन दीदी योजना के तहत निम्नलिखित लोग आवेदन कर सकते हैं। 

  1. किसान
  2. कृषि यंत्र बैंक
  3. स्वयं सहायता समूह
  4. किसान उत्पाद संगठन (FPO)
  5. स्वयंसेवी संस्थाएं
  6. निजी संस्थाएं और पंजीकृत कंपनियां
  7. ड्रोन खरीदने के लिए यह अनिवार्य है कि वह ड्रोन DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) द्वारा कृषि उपयोग के लिए पंजीकृत हो। 

योजना हेतु अनुदान और वित्तीय सहायता

योजना के अंतर्गत किसानों को ड्रोन खरीदने पर 60% प्रतिशत अनुदान या अधिकतम 3.65 लाख रुपये का वित्तीय सहयोग दिया जाएगा। 

ये भी पढ़े: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमएसपी को लेकर किया बड़ा ऐलान

आवेदन और चयन प्रक्रिया

ड्रोन दीदी योजना का फायदा उठाने के लिए इच्छुक व्यक्ति या समूह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

इसके लिए सरकार ने कृषि यांत्रिकरण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योजना के अंतर्गत लाभुकों का चयन लॉटरी प्रणाली के जरिए से होगा। 

Similar Posts
Ad