बिहार सरकार की तरफ से गन्ना का उत्पादन करने वाले किसानों को लाभ पहुंचlने के लिए गन्ना यंत्रीकरण योजना 2025 जारी की गई है।
योजना के तहत गन्ने की खेती में काम आने वाले आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीद करने पर 70% प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
योजना के तहत व्यक्तिगत सामान्य वर्ग के किसानों को उपरोक्त कृषि यंत्रों की खरीद पर लागत की 50 प्रतिशत सब्सिडी और अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के व्यक्तिगत गन्ना किसानों को कृषि यंत्र के लागत मूल्य का 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
गन्ना यंत्र बैंक की स्थापना के लिए चीनी मिल/पैक्स, जीविका, एफपीओ आत्मा के किसान समूहों को कृषि यंत्रों की खरीद के लिए निर्धारित मूल्य का 70% प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।
योजना के तहत कई आधुनिक कृषि यंत्रों को शामिल किया गया है, जिसकी सहायता से किसान गन्ना बीज का उपचार, गन्ने की बुवाई, कीट नियंत्रण, खरपतवार नियंत्रण और कटाई का काम आसानी से कर सकते हैं।
इन कृषि यंत्रों के इस्तेमाल से किसानों की गन्ना उत्पादकता के साथ ही उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़ें: राज्य कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम की जानकारी
बिहार सरकार की तरफ से गन्ना कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत गन्ने की खेती में काम आने वाले सभी प्रमुख यंत्रों व कृषि मशीनों को शामिल किया गया है।
शुगरकेन कटर प्लांटर, लैंड लैवलर मशीन, कल्टीवेटर, रटून मैनेजमेंट डिवाइस, सेट ट्रीटमेंट डिवाइस, इंजन ऑपरेटेड पाॅवर स्प्रेयर, ट्रैक्टर ऑपरेटेड पॉवर, स्प्रेयर, ट्रैक्टर ऑपरेटेड राइजर/रिंग पिट डिगर/ट्रेंच ओपनर, सिंगल बड कटर मैन्युअल, सिंगल बड कटर पाॅवर ऑपरेटेड, डीजल इंजन/विद्युत मोटर चालित जूसर मशीन (ठेला सहित), हैंड ऑपरेटेड डिवाइस किट, पॉवर वीडर और एमबी प्लाऊ आदि।
ये भी पढ़ें: इस राज्य में कृषि यंत्र और कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापना हेतु भारी अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया
बिहार राज्य के किसान गन्ना यंत्रीकरण योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर अपनी खेती को आसान और उपजाऊ बना सकते हैं।