Nandini Krishak Bima Yojana: नंदिनी कृषक बीमा योजना से किसानों एवं पशुपालकों को मिलेगा लाभ

By: tractorchoice Published on: 06-Sep-2023
Nandini Krishak Bima Yojana

उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के लिए समय समय पर नै योजनाएँ ले कर आती रहती है। जिससे की किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकें। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार ने किसानों और पशुपालकों के लिए एक नई योजना लॉन्च की है।

जिसका नाम नंदिनी कृषक बीमा योजना है। इस योजना के माध्यम से नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत राज्य में श्वेत क्रांति लाई जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा इस मिशन के तहत नंदिनी कृषक बीमा योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। 

इस योजना का नाम नंदिनी कृषक समृद्धि योजना भी है। इस योजना के तहत पशुपालक एवं शिक्षकों को स्वदेशी उन्नतिशील नस्ल की गाय उपलब्ध कराई जाएगी। 

इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के किसानों और पशुपालकों को समृद्ध बनाना है। हमारे इस आर्टिकल में आप इस योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

Nandini Krishak Bima Yojana 2023

इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य के पशुपालकों एवं किसानों के लिए नंदबाबा दुग्ध मिशन के तहत राज्य में श्वेत क्रांति लाई जाएगी। 

इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के किसानों और पशुपालकों को उन्नतिशील नस्ल की गये उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे की प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा और किसानों एवं पशुपालकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इस योजना के माध्यम से से राज्य में श्वेत क्रांति की परिकल्पना साकार होगी। 

ये भी पढ़े: अब डेयरी फार्म खोलने पर मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी, जानिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में  

Nandini Krishak Bima Yojana के लाभ एवं विशेषताएं 

  • नंदिनी कृषक समृद्धि योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुरू किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से पशुपालकों एवं किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को 25 देसी गाय प्रदान की जाएगी। जिसका बीमा भी कराया जाएगा।
  • नंदिनी कृषक बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर पशुपालक एवं राज्य के किसान आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे।
  • यह योजना राज्य में दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी करेगी।
  • साथ ही देसी गाय की नस्लों में भी बढ़ोतरी की जा सकेगी।
  • राज्य के अन्य नागरिक भी स्वदेशी गायों को पालने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
  • इन कार्यक्रमों में रोग के बचाव एवं रोकथाम के सभी उपाय किए जाएंगे।
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक किसानों को नंदिनी कृषक बीमा योजना का लाभ मिल सके। 
  • किसान और पशुपालक आसानी से इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। 
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पशुपलकों एवं कृषकों को स्वदेशी उन्नतिशील नस्ल की गाय उपलब्ध कराई जाएगी।   
  • पशुधन और दुग्ध विकास द्वारा राज्य में कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम किए जाएंगे।
  • जिन जनपदों में पशुओं में लंपी रोग के संक्रमण पाई जाएगी वहां तत्काल वैक्सीनेशन एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। 

Similar Posts