ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत किसानों को मोटा अनुदान मिलेगा

By: tractorchoice Published on: 12-Sep-2024
ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत किसानों को मोटा अनुदान मिलेगा

भारतीय कृषकों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र मुहैय्या कराने के मकसद से कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ प्रदान किया जाता है। 

अलग-अलग राज्यों में यह योजना अलग–अलग नामों से संचालित है, जिसके तहत किसानों को सब्सिडी (Subsidy) पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाते हैं। 

इसी कड़ी में राज्य सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत हाल ही में राज्य सरकार ने 4,000 ट्रैक्टर वितरण करने का लक्ष्य तय किया है। 

इसी के साथ किसानों को एक हजार से ज्यादा कृषि उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार की तरफ से मुख्यमंंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना पर 150 करोड़ रुपए का व्यय किया जाएगा। 

ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत कितना अनुदान मिलेगा

मीडिया एजेंसियों के अनुसार, कृषि विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत 2450 बड़े ट्रैक्टर और 1550 छोटे ट्रैक्टर वितरित किए जाएंगे। 

इस योजना के तहत लाभार्थी किसान को 80 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) तक लाभ मिल सकेगा। राज्य सरकार किसानों को 34 से 40 हॉर्स पावर के ट्रैक्टर वितरित करेगी। इसके साथ ही दो कृषि यंत्र भी दिए जाएंगे। इस तरह योजना के तहत कुल पैकेज 10 लाख रुपए का रखा गया है। 

सरकार की इस कल्याणकारी योजना के अंतर्गत बड़े ट्रैक्टर पर अधिकतम 50% प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। वहीं, दो कृषि यंत्रों पर 80% प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। 

इस पर अधिकतम पांच लाख रुपए तक का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। विभाग ने यह सुनिश्चित किया है, कि ट्रैक्टर और सहायक कृषि यंत्र वैसे लाभुक या समूहों को दिया जाएगा, जिनके पास कम से कम 10 एकड़ कृषि योग्य जमीन हो। 

वहीं, योजना के तहत ऐसे समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके किसी सदस्य के पास ट्रैक्टर या एलएमवी का लाइसेंस हो। इस योजना का अनुश्रवण पंचायती राज्य स्तर के पदाधिकारी करेंगे।

ये भी पढ़ें: इस राज्य में किसानों को भारी सब्सिडी पर ट्रैक्टर और कृषि यंत्र मिलेंगे

ट्रैक्टर वितरण योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज 

ट्रैक्टर वितरण योजना में आवेदन के लिए किसानों को कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी। योजना के तहत आवेदन हेतु जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं।

ट्रैक्टर वितरण योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड, आवेदक का पैन कार्ड, आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदक आय प्रमाण-पत्र

आवेदक का निवास प्रमाण-पत्र, बैंक खाता विवरण हेतु बैंक पासबुक की कॉपी, आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस, आवेदक किसान के खेत के कागजात, आवेदक का आधार से लिंक मोबाइल नंबर इत्यादि कागजातों की जरूरत पड़ेगी।

ट्रैक्टर वितरण योजना में कैसे आवेदन करें ?

यदि आप झारखंड के किसान है तो आप इस मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना का लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि यह योजना झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सारेन द्वारा चलाई जा रही है। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत 4,000 ट्रैक्टर वितरित करने की घोषणा की है।

सीएम ट्रैक्टर वितरण योजना का लाभ राज्य के किसान समूहों, एसएचजी, पानी पंचायतों, जलछाजन समितियों, लैम्पस, पैक्स व अन्य किसान संगठनों को प्रदान किया जाएगा जिनके समूह के सदस्यों के पास 10 एकड़ कृषि भूमि है और समूहों के पास ट्रैक्टर वाहन चालने का वैध लाइसेंस है। 

मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना में आवेदन भूमि संरक्षण कार्यालय के माध्यम से किए जा सकते हैं। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए राज्य के किसान अपने क्षेत्र के भूमि संरक्षण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर व उपकरणों का वितरण कैसे किया जाएगा ?

कृषि विभाग की ओर राज्यादेश में वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले ही ट्रैक्टर का पैसा निकालकर पीएल खाते में डालने का आदेश दिया है। 

पैसा झारखंड एग्रीकल्चर मशीनरी टूल्स ट्रेनिंग सेंटर (जेएएमटीटीसी) के खाते में दिया जाएगा। राज्यादेश में ही भूमि संरक्षण निदेशक को इससे संबंधित आदेश दे दिए गए हैं। 

मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत ट्रैक्टर वितरण और इसके खर्च का काम जेएएमएटीटीसी द्वारा किया जाएगा। जेएएमएटीटीसी कृषि विभाग के भूमि संरक्षण के अधीन एक टेस्टिंग सेंटर हैं जहां कृषि उपकरणों का टेस्ट करके लाइसेंस प्रदान किए जाते हैं।

Similar Posts
Ad