खुशखबरी: इस राज्य सरकार ने प्रत्येक किसान के खाते में हस्तांतरित किए 1 हजार रुपए

By: tractorchoice Published on: 03-Jul-2024
खुशखबरी: इस राज्य सरकार ने प्रत्येक किसान के खाते में हस्तांतरित किए 1 हजार रुपए

राजस्थान सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की भाँति ही मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जारी करदी है। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा योजना का शुभारंभ टोंक जनपद में किया गया। उन्होंने पहली किस्त के रूप में 1 हजार रुपए की धनराशि प्रत्येक लाभार्थी किसान के खाते में हस्तांतरित की है। 

मुख्यमंत्री ने इस योजना की प्रथम किस्त के लिए 650 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी है। ऐसे में अब राजस्थान के पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को कुल 8,000 रुपए प्रतिवर्ष मिलेंगे। 

इसमें 6,000 रुपए केंद्र की पीएम किसान सम्मान निधि योजना से और 2,000 रुपए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से कृषकों को प्रदान किए जाएंगे।

राजस्थान सरकार ने पूरा किया किसानों से किया वादा 

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में राजस्थान में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की राशि 6,000 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए करने की घोषणा की थी, जिसे अब पूरा किया गया है।

टोंक में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि संकल्प पत्र में हमारी सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि के वादे को पूरा किया है। आज हमने 65 लाख किसानों को एक हजार रुपए की पहली किस्त के लिए 650 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: पीएम किसान सम्मान निधि की ई-केवाईसी के लिए अंतिम तिथि तय

जानिए योजना के तहत कब और कैसे मिलेगी धनराशि ?

राजस्थान में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana) में भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तरह ही किसानों को तीन किस्तों में 2,000 रुपए दिए जाएंगे। 

योजना की पहली किस्त 1,000 जारी कर दी गई है। इसके बाद दो किस्तें क्रमश: 500-500 रुपए की दी जाएंगी। इस तरह किसानों को तीन किस्तों में राज्य सरकार की ओर से सीएम किसान सम्मान निधि (CM Kisan Samman Nidhi) के तहत बढ़ी हुई अतिरिक्त धनराशि का भुगतान किया जाएगा।

किसान धनराशि की जाँच कैसे करें ?

धनराशि की जाँच के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आपको Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

Beneficiary Status पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर डालकर GET OTP पर क्लिक करना होगा। 

अब इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा। अब इस प्राप्त ओटीपी को नीचे दिए गए बॉक्स में दर्ज करना होगा।अब अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। 

ऐसा करते ही आपके सामने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना राजस्थान की लाभार्थी सूची आ जाएगी। आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं। यदि आपका इस लिस्ट में नाम है तो आपके खाते में योजना की किस्म आएगी।

Similar Posts
Ad