शपथ ग्रहण के दुसरे दिन कार्यभार सँभालते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले किसानों को तोहफा दिया है। जी हाँ, पीएम मोदी ने सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त को हस्तांतरित करने को लेकर फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
जानकारी के लिए बतादें, कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। धनराशि सीधे तौर पर लाभार्थियों के बैंक खाते में जाती है।
पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किस्त जारी करने की फाइल पर हस्ताक्षर कर चुके हैं।
पीएम मोदी के इस फैसले की वजह से 9.3 करोड़ किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा। अगर हम संख्यात्मक दृष्टि से देखें तो तकरीबन 20 हजार करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।
तीसरी बार हैट्रिक लगाते हुए पीएम मोदी ने फाइल पर हस्ताक्षर करने के उपरांत कहा कि " हम किसानों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
हम किसानों के कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्य करना चाहते हैं। इसको लेकर हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी।"
अगर हम इससे पिछली यानी 16 वीं पीएम किसान सम्मान निधि की बात करें तो पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 28 फरवरी 2024 को 16वीं किस्त जारी की थी।
इसमें करीब 9 करोड़ किसान भाइयों को इस किस्त का लाभ प्राप्त हुआ था। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वीं किस्त जारी की थी। अब पीएम मोदी ने अगली 17वीं किस्त की फाइल पर भी साइन कर दिए हैं।