आगामी बजट 2024 में पीएम किसान योजना की धनराशि 6 हजार से 8 हजार होने की संभावना

By: tractorchoice Published on: 10-Jul-2024
आगामी बजट 2024 में पीएम किसान योजना की धनराशि 6 हजार से 8 हजार होने की संभावना

कृषकों की आय को दोगुना करने की दिशा में सरकार की तरफ से निरंतर कोशिशें की जा रही हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय बजट जारी होने से पूर्व कहा जा रहा है, कि केंद्र सरकार पीएम किसान योजना /PM Kisan Yojana के तहत मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि /PM Kisan Samman Nidhi की धनराशि में इजाफा कर सकती है। 

अब ऐसी स्थिति में यह माना जा रहा है, कि केंद्र सरकार इस बजट में सम्मान निधि की धनराशि 6,000 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए तक कर सकती है। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी बजट से पूर्व कृषि विशेषज्ञों से मुलाकात की है। 

ऐसा कहा जा रहा है, कि कृषि विशेषज्ञों ने पीएम किसान योजना /PM Kisan Yojana के तहत मिलने वाली किस्त की राशि 6,000 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए वार्षिक करने का निवेदन किया है। 

उन्होंने बजट 2024 में कृषि अनुसंधान के लिए अतिरिक्त धनराशि के साथ ही सभी सब्सिडी (subsidy) को सीधे डीबीटी (DBT) के माध्यम से जारी करने की मांग की ताकि किसानों को मिलने वाला पैसा बिना किसी अवरोध के सीधा उनके बैंक खाते में पहुंच सके।

अब तक 11 करोड़ किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है 

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के अंतर्गत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ प्रदान किया जाता है। 

इसके तहत किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपए हर चार महीने के समयांतराल पर 2000 रुपए की तीन किस्तों में उपलब्ध कराए जाते हैं। 

अब तक इस योजना के अंतर्गत सरकार लगभग 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को कुल 3.04 लाख करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान कर चुकी है। आगामी किस्त के साथ योजना की शुरुआत से अब तक कुल भुगतान 3.24 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगा। 

विगत कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (17th installment of PM Kisan Yojana) जारी की थी, जिसमें लगभग 9.3 करोड़ किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए। 

योजना के लिए अंतरिम बजट 24-25 में 1.27 लाख करोड़ रुपए का आवंटन

अंतरिम बजट 2024-25 में कृषि मंत्रालय के लिए 1.27 लाख करोड़ का आवंटन किया गया है, जो चालू वित्त वर्ष से कुछ ज्यादा है। 

ऐसे में उम्मीद है, कि केंद्र सरकार के इस माह जारी किए जाने वाले पूर्ण बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत धनराशि बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है। 

इसके साथ इसके बजट में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। बतादें, कि पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि बढ़ाने की मांग हर बार की जाती रही है। परंतु, हर बार किसानों को केवल निराशा का ही सामना करना पड़ा है। इस बार पूरी उम्मीद नजर आ रही है, कि पीएम किसान योजना की धनराशि व बजट दोनों में बढ़ोतरी हो सकती है।

Similar Posts