शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की उन्नति के लिए 100 दिवसीय कार्ययोजना तैयार की

By: tractorchoice Published on: 13-Jun-2024
शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की उन्नति के लिए 100 दिवसीय कार्ययोजना तैयार की

शिवराज सिंह चौहान को देश के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। शिवराज सिंह ने अपने कार्यभार को संभाल लिया है। 

सबसे पहले शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को खाद, बीज आदि आधारभूत चीजों की समस्याओं पर विशेष फोकस करने का निर्देश देते हुए प्रथम 100 दिनों की विभागीय कार्ययोजना का रोडमैप तैयार कर लिया है। 

कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि हमारे किसान भाइयों-बहनों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज आदि आदानों की उपलब्धता प्राथमिकता से सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस संबंध में उन्हें कहीं-कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए।

किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता में 

शिवराज सिंह चौहान ने इस बात पर विशेष जोर दिया है, कि देश में कृषि उत्पादन व उत्पादकता बढ़नी चाहिए। साथ ही, हम अपनी घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के अलावा दुनिया के अन्य देशों को भी जरूरत अनुसार गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पाद निर्यात कर सकें, ऐसी ठोस कार्ययोजना पर अमल करना चाहिए। बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने विभागवार योजनाओं की प्रस्तुतियां दी।

कृषि मंत्री की बैठक में कई अधिकारी उपस्थित रहे 

बैठक में कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, भागीरथ चौधरी और कृषि सचिव मनोज अहूजा व कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डेयर) के सचिव एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक भी मौजूद थे।

Similar Posts
Ad