शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मंत्री एवं ग्रामीण विकास का कार्यभार संभाला

By: tractorchoice Published on: 12-Jun-2024
शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मंत्री एवं ग्रामीण विकास का कार्यभार संभाला

भारत की 18वीं लोकसभा का गठन हो चुका है। बतादें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी कैबिनेट में मंत्रियों को मंत्रालय सौंप दिए गए हैं, 

जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आज मंगलवार 11 जून से सभी नवनिर्वाचित मंत्री सरकार द्वारा प्रदान की गई जिम्मेदारी और कार्यभार संभालेंगे। 

वहीं, अब शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कई बड़ी बातें कह डाली हैं। नवनिर्वाचित सांसद और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह पूरी निष्ठा से इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। 

शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स अकाउंट पर क्या लिखा ? 

शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, कि "भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। 

सशक्त तथा संपन्न किसान समृद्ध भारत का आधार हैं। सरकार की प्राथमिकता किसान का कल्याण तथा गांवों का उत्थान है। 

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हम विकसित भारत के विराट संकल्पों को सिद्ध करेंगे तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।"

किसानों की खुशहाली और गांव का विकास लक्ष्य - शिवराज सिंह चौहान 

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने आगे लिखा, कि "हमारी सरकार देशभर के किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े प्रत्येक संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

मैं अपने पूरे सामर्थ्य से किसानों के हर सपने को पूरा करने के लिए परिश्रम करूंगा। भारत का हर एक किसान परिवार खुशहाल हो और हर एक गांव तक विकास की पहुंच सुनिश्चित हो, यही मेरा प्रयत्न रहेगा।"

Similar Posts