न्यूनतम समर्थन मूल्य की दरों पर सोयाबीन की खरीद की जाएगी - कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

By: tractorchoice Published on: 12-Sep-2024
 न्यूनतम समर्थन मूल्य की दरों पर सोयाबीन की खरीद की जाएगी - कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक खुशखबरी दी है। मध्य प्रदेश में सोयाबीन को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी देदी है। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के किसान चिंता ना करें, सोयाबीन एमएसपी की जो दरें हैं, उस पर ही सोयाबीन खरीदी जायेगी, किसान के पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बतादें कि इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि और किसान कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है।

शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि विगत दिनों मध्य प्रदेश के किसान सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम कीमत पर बिक्री को लेकर चिंतित थे, पहले हमने महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों को न्यूनतम समर्थन मूल्य- एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद करने की मंजूरी दी थी।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश के किसान चिंता ना करें, सोयाबीन एमएसपी की जो दरें हैं, उस पर ही सोयाबीन खरीदी जायेगी, किसान के पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी।

बतादें, कि केंद्रीय मंत्री चौहान ने बीते कल सुबह 9 बजे अपने संदेश में सोयाबीन को एमएसपी पर खरीदने की बात कही है। उसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट में सोयाबीन को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। 

केंद्र सरकार को राज्य सरकार का कल रात में ही एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने का प्रस्ताव मिला। चौहान ने कहा कि जैसे ही कल रात मध्य प्रदेश सरकार का सोयाबीन को एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव मिला, उस प्रस्ताव को हमने सुबह स्वीकृति दे दी है।

Similar Posts
Ad