ई-रीपर किसानों के लिए किराए पर उपलब्ध किया जा रहा है

By: tractorchoice
Published on: 18-Mar-2025
A modern tractor with a seed drill attachment working on a vast farmland under a cloudy sky

हर क्षेत्र की तरह कृषि में भी आधुनिकता और तकनीकी का काफी बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है। 

ट्रैक्टर रीपर (Tractor Reaper), रीपर कम बाइंडर (Reaper cum Binder), कंबाइन हार्वेस्टर (Combine Harvester) जैसी मशीनों का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। 

इन सब मशीनों से अलग अब एक मशीन c (E-Reaper) आई है, जो बैटरी से चलती है और कम खर्च में ज्यादा क्षेत्रफल में खड़ी फसलों की कटाई कर सकती है। 

बतादें, कि किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए इसको किफायती दर पर किराये पर उपलब्ध कराया जा रहा है।  

ई– रीपर क्या होता है ?

ई–रीपर एक ऐसी फसल कटाई की मशीन है, जिसको भोपाल स्थित कृषि यंत्र निर्माता कंपनी किसान मित्र ने लॉन्च करते हुए लघु व मध्यम किसानों के लिए तैयार किया है। यह ई–रीपर इलेक्ट्रिक बैटरी के माध्यम से चलता है। 

यह कृषि यंत्र हर मौसम और हर फसल के लिए काफी अच्छा बताया जा रहा है। किसानों को अभी यह यंत्र किराये पर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह यंत्र पर्यावरण रक्षक होने के साथ ही किसानों के लिए बड़े काम का सिद्ध हो सकता है। 

ये भी पढ़ें: प्रीत 987 स्टेलर कंबाइन हार्वेस्टर – फीचर्स, इंजन, फसल कटाई और कीमत

ई–रीपर की क्या विशेषताएं हैं ?

ई-रीपर की विशेषताएं निम्नलिखित हैं 

  • यह ई–रीपर एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक चलाया जा सकता है। यानी इससे आप लगातार आठ घंटे तक फसल की कटाई का काम कर सकते हैं। 
  • इस ई–रीपर की बैटरी को आसानी से बदला जा सकता है। 
  • इस ई–रीपर की सहायता से एक घंटे के अंदर एक एकड़ फसल की कटाई की जा सकती है। 
  • यह ई–रीपर गेहूं, चना, धान जैसी अन्य फसलों के लिए उपयोगी है। यह यंत्र फसल की बहुत अच्छी तरह से कटाई करता है।
  • इस रीपर में शून्य प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन होने की वजह से इससे वायु प्रदूषण भी नियंत्रित होता है। 
  • पर्यावरण रक्षक यह कृषि यंत्र किसानों के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाने वाला सुविधाजनक यंत्र है।
  • इस ई–रीपर को उबड़–खाबड़ मार्गों पर भी बड़ी आसानी से चलाया जा सकता है।

किसानों को किराये पर ई– रीपर उपलब्ध कराया जा रहा 

खबरों के अनुसार, भोपाल स्थित कृषि यंत्र निर्माता कंपनी किसान मित्र द्वारा निर्मित ई–रीपर कंपनी की तरफ से किसानों को एक हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से किराए पर उपलब्ध कराया जा रहा है। 

कंपनी जल्द ही इसका प्रोडक्शन बढ़ाकर इसको बड़े पैमाने पर किसानों तक उपलब्ध कराएगी। कंपनी के संस्थापक आशीष गुप्ता के अनुसार फीड बैक में किसानों की ओर से रीपर के साथ बाइंडर की भी मांग की गई है, ताकि उनका काम और आसान हो जाए। 

इस काम के लिए अनुसंधान किया जाएगा। इसके अलावा भविष्य में इलेक्ट्रिक थ्रेशर, सोलर पंप ओर मिनी ट्रैक्टर के निर्माण का भी विचार है, ताकि किसानों को और सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा सकें। 

अग्रणी कृषि संस्थानों भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली और केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल का प्रमाणन किसान मित्र की कृषि दक्षता, विश्वसनीयता, नवप्रवर्तनशील और प्रभावी कृषि समाधानों के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

निष्कर्ष -

ई-रीपर फसल कटाई की मशीन से किसानों को अच्छा मुनाफा होने के साथ-साथ पर्यावरण भी कम दूषित होगा।  

Similar Posts