किसान भाई कृषि से जुड़े विभिन्न कार्यों को कम लागत में कम समय पर पूरा करने के लिए किसानों को कई तरह के कृषि यंत्रों अथवा उपकरणों का इस्तेमाल करना पड़ता है।
लेकिन इनमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण उपकरण ट्रैक्टर को ही माना जाता है। ट्रैक्टर के साथ खेती के बड़े से बड़े कार्यों को किसान कम समय में सुगमता से पूर्ण कर सकते हैं।
यदि आप भी खेती-किसानी के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए इंडो फार्म 4110 डीआई ट्रैक्टर शानदार विकल्प साबित हो सकता है। यह ट्रैक्टर 2200 आरपीएम के साथ 110 एचपी पावर उत्पन्न करने वाले दमदार इंजन के साथ आता है।
INDO FARM 4110 DI ट्रैक्टर में आपको 4 सिलेंडर में Four Stroke Direct Injection, Diesel, Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 110 एचपी पावर उत्पन्न करता है।
इंडो फार्म कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर प्रदान किया है, जो इंजन को धूल-मृदा से सुरक्षित रखता है।
INDO FARM के इस बेमिशाल ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 94.6 एचपी है, जिससे यह तकरीबन सभी कृषि उपकरणों को सुगमता से संचालित कर सकता है।
इस ट्रैक्टर के इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न होता है। कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में काफी शानदार क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है, जो इसे लंबे समय तक कृषि कार्य करने के लिए पर्याप्त बनाता है।
INDO FARM 4110 DI ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2400 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 4100 किलोग्राम है। कंपनी ने अपने इस 110 एचपी ट्रैक्टर को 4200 MM लंबाई और 2250 MM चौड़ाई के साथ 2000 MM ऊंचाई में निर्मित किया है। इस इंडो फार्म ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 420 MM है।
ये भी पढ़ें: जाने इंडो फार्म डीआई 3090 ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में
INDO FARM 4110 DI ट्रैक्टर में आपको Hydrostatic Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाती है, जो खेतों और ऊबड़-खबाड़ रास्तों पर भी सुगम ड्राइव प्रदान करता है।
कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 12 Forward + 12 Reverse/24 Forward + 24 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया है। यह ट्रैक्टर Double, Main Clutch Disc Cerametallic क्लच के साथ आता है और इसमें Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है।
इंडो फार्म कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की 1.57 - 32.5 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 1.33 - 27.5 kmph रिवर्स स्पीड तय की है।
यह ट्रैक्टर Oil Immersed Multiple discs ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं। इंडो फार्म 4110 डीआई ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 12.4 X 24 फ्रंट टायर और 18.4 X 30 रियर टायर दिए गए हैं।
भारत में INDO FARM 4110 DI ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 15 लाख से 15.50 लाख रुपये तय की गई है। इस इंडो फार्म 4110 ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते भिन्न हो सकती है। कंपनी के इस ट्रैक्टर के साथ आपको 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।