जॉन डियर कंपनी का यह ट्रैक्टर अद्भुत डिज़ाइन और फीचर्स के साथ आने वाला सबसे दमदार ट्रैक्टर है। जॉन डियर कंपनी का यह ट्रैक्टर आकर्षक डिज़ाइन और अद्भुत संरचना के साथ आता है।
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे जॉन डियर ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिक्शंस के बारे में। जॉन डियर 5036 डी ट्रैक्टर की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जा रही है।
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सबसे पहले इंजन की क्षमता के बारे में यह कैसे काम करता है। ट्रैक्टर के इंजन का पीटीओ एचपी कितना है। इंजन का रेटेड आरपीएम कितना है इन सभी के बारे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है।
36 एचपी में आने वाला यह ट्रैक्टर 3 इंजन सिलिंडर के साथ आता है। जॉन डियर का यह ट्रैक्टर 2900 सीसी इंजन द्वारा संचालित है।
इसके साथ ट्रैक्टर का इंजन रेटेड आरपीएम 2100 निर्धारित किया गया है। साथ ही इस ट्रैक्टर का इंजन वाटर कूल्ड है जो लम्बे समय तक कृषि कार्यों को करने में काफी सहायक होता है।
ट्रैक्टर में ड्राई टाइप ड्यूल एलेमेन्ट के साथ एयर फ़िल्टर भी आता है जो ट्रैक्टर के इंजन को स्वच्छ और फिल्टर्ड हवा प्रदान करता है जिससे की इंजन गर्म नहीं हो पाता है और ज्यादा माइलेज प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें: जॉन डियर का यह 41 HP की रेंज में ज्यादा माइलेज वाला शक्तिशाली ट्रैक्टर है
इसके अलावा ट्रैक्टर का पीटीओ एचपी 30.6 HP है। जॉन डियर का यह मॉडल सुपर पावर के साथ आता है, साथ ही यह ईंधन कुशल इंजन भी है।
अब हम बात करेंगे जॉन डियर ट्रैक्टर के फीचर्स के बारे में , जो इस ट्रैक्टर को अन्य ट्रैक्टर से अलग बनाते है।
अब बात करते है ट्रैक्टर के कुल भार की। ट्रैक्टर का कुल वजन 1760 KG, ट्रैक्टर की कुल लम्बाई 3400 MM, ट्रैक्टर के कुल चौड़ाई 1780 MM, इसी के साथ ट्रैक्टर का व्हील बेस 1970 MM और ग्राउंड क्लीयरेन्स 390 MM निर्धारित किया गया है।
यह 2 व्हील ड्राइव है जिसके फ्रंट टायर का साइज 6.0 x 16 और पिछले टायर का साइज 12.4 x 28/13.6 x 28 होता है।
जॉन डियर 5036 डी ट्रैक्टर में इन फीचर के अलावा और भी बहुत से फीचर ऐसे है जो इस ट्रैक्टर के साथ आते है, जैसे : कॉलर शिफ्ट गियर बॉक्स, स्ट्रेट एक्सल वाला प्लैनेटरी गियर, हाइड्रोलिक असिस्टेंट पाइप, PTO NSS, अंडरहुड एग्जॉस्ट मफलर और डिजिटल ऑवर मीटर।
जॉन डियर के इस ट्रैक्टर की कीमत सभी किसानों के लिए किफायती और बजटीय है। यह ट्रैक्टर बड़े कृषि कार्यों के लिए काफी सहायक है। और सभी प्रकार के कार्यों में बेहतर माइलेज प्रदान करता है।
ट्रैक्टर की कीमत उसके फीचर्स के आधार पर तय की जाती है। जॉन डियर के इस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत आरटीओ टैक्स के चलते विभिन्न राज्यों में अलग अलग देखने को मिल सकती है। ट्रैक्टर की कीमत 6.15-6.80 लाख निर्धारित की गयी है।