मोंट्रा ने भारत में लॉन्च किया मोंट्रा इलेक्ट्रिक ई-27 ट्रैक्टर

By: tractorchoice
Published on: 20-Feb-2025
Montra E-27 Electric Tractor – Eco-friendly farming solution in India

मोंट्रा कंपनी ने अपने मोंट्रा इलेक्ट्रिक ई-27 ट्रैक्टर का अनावरण कृषि दर्शन एक्सपो 2025 में भारत के अंदर कर तहलका मचा दिया है। 

जानकारी के लिए बतादें, कि मोंट्रा कंपनी टीआई क्लीन मोबिलिटी के तहत मुरुगप्पा समूह की सहायक कंपनी है। 

मोंट्रा कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए इस टिकाऊ और लागत प्रभावी ट्रैक्टर किसानों की आमदनी के साथ साथ जीवनशैली में भी सकारात्मक सुधार करेंगे।

मोंट्रा इलेक्ट्रिक ई-27 ट्रैक्टर की आकर्षक विशेषताएं

Montra E-27 Electric ट्रैक्टर को भारतीय किसानों की आधुनिक कृषि जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। इस Montra E-27 Electric ट्रैक्टर में कुछ खास उन्नत खूबियां हैं, जो इसको पारंपरिक ट्रैक्टरों से कुछ हटकर और बेहतर बनाती हैं।

मोंट्रा इलेक्ट्रिक ई-27 ट्रैक्टर की विशेषताएं निम्नलिखित हैं 

मोंट्रा इलेक्ट्रिक ई-27 की दमदार प्रदर्शन 

मोंट्रा ई-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के अंदर आपको 27 एचपी की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो शून्य उत्सर्जन सुनिश्चित करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन प्रदान करती है। 

मोंट्रा ई-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भारतीय किसानों के लिए 2WD और 4WD विकल्प में उपलब्ध हैं। इससे यह भारत के बहुत सारे क्षेत्रों और कृषि आवश्यकताओं के अनुकूल हो जाता है।

ये भी पढ़े: पेट्रोल डीजल की मार से राहत पहुँचाने वाला ऑटोनेक्स्ट एक्स45 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लाँच

बेहतरीन बैटरी और चार्जिंग की सुविधा 

मोंट्रा ई-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 22.37 kWh (304AH) LFP प्रिज्मेटिक सेल बैटरी पर चलता है, जो कि लंबे समय तक संचालन की ताकत प्रदान करती है। 

मोंट्रा ई-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 72V का चार्जिंग सिस्टम 6.3 kW चार्जर को सपोर्ट करता है। इसकी वजह से बिना ज्यादा समय गवाए कृषि कार्यों के लिए अच्छी तरह और जल्दी रिचार्जिंग में सहायता मिलती है।

मोंट्रा ई-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की अन्य आकर्षक खूबियां 

Montra E-27 एक बेहद प्रभावशाली ट्रैक्टर है, जो कि 90 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। यह बहुत सारे कृषि यंत्रों को खींचने के लिए भरपूर शक्ति प्रदान करता है। 

Montra E-27 ट्रैक्टर में 22.16 HP PTO पावर के साथ एक दोहरी गति PTO (540 और 1000 rpm) है। इसकी वजह से यह कई सारे कृषि उपकरणों को चलाने के लिए उपयुक्त है।

पर्यावरण के लिए पूरी तरह अनुकूल 

Montra E-27 ट्रैक्टर में जीरो ईंधन खपत और कम रखरखाव लागत आती है। आधुनिक खेती के लिए एक टिकाऊ और लागत प्रभावी समाधान है। Montra E-27 ट्रैक्टर का मकसद उत्पादकता को बढ़ाते हुए कार्बन उत्सर्जन को कम करना है।

भारत सरकार के टिकाऊ कृषि पद्धतियों और स्वच्छ ऊर्जा अपनाने के प्रयासों के अनुरूप मोंट्रा इलेक्ट्रिक ई-27 का लॉन्च हुआ है। 

ईंधन की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण संबंधी बढ़ती चिंताओं की वजह से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों की मांग में तीव्रता से बढ़ोतरी होने की आशा है। 

ये भी पढ़े: सोनालिका के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ने की एंट्री अब नहीं रहेगी डीजल की जरुरत, जाने पूर्ण जानकारी

भारत भर में खुलेंगे मोंट्रा इलेक्ट्रिक के शोरूम 

मोंट्रा इलेक्ट्रिक का प्रमुख लक्ष्य अपने ई-27 ट्रैक्टर मॉडल को भारतभर में काफी बड़े पैमाने पर उपलब्ध करावाना है।

मोंट्रा कंपनी अपने इस लक्ष्य को पाने के लिए आकर्षक वित्तपोषण और अनुदान का विकल्प प्रदान कर इसको अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

मोंट्रा कंपनी इलेक्ट्रिक कृषि उपकरणों को और ज्यादा विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसकी वजह से हरित और ज्यादा कुशल कृषि क्षेत्र का मार्ग खुलेगा। आने वाला समय अब इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री का ही होने वाला है। 

निष्कर्ष -

मोंट्रा कंपनी शुरुआत से ही काफी विश्वसनीय और बेहतरीन इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करती आ रही है। मोंट्रा पहले से ही भारतीय बाजार में लोकप्रिय ब्रांड है।  

कंपनी द्वारा बनाया गया यह Montra E-27 ट्रैक्टर बेहद उपयोगी और दमदार ट्रैक्टर है।

Similar Posts