इंडो फार्म ट्रैक्टर और अन्य प्रकार के कृषि उपकरणों के लिए एक प्रसिद्ध ब्रांड है। इंडो फार्म में कई असाधारण ट्रैक्टर मॉडल हैं, लेकिन इंडो फार्म 2035 डीआई इंडो फार्म कंपनी की लोकप्रिय पेशकशों में से एक है।
यह ट्रैक्टर उस उच्च शक्ति को दर्शाता है जिसकी ग्राहक अपेक्षा करते हैं। इंडो फार्म ग्राहकों को अपने कारोबार को बढ़ाने में मदद करने के लिए निर्मित विश्वसनीय और कुशल इंजन और ट्रैक्टर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इंडो फार्म 2035 डीआई 38 एचपी इंजन, स्ट्रेट रियर एक्सल, तेल में डूबे हुए ब्रेक और डुअल क्लच के साथ एक अत्यंत ईंधन कुशल ट्रैक्टर मॉडल है।
यह इंडो फार्म 2035 डीआई ट्रैक्टर मॉडल 34 हॉर्स पावर के साथ आता है। इंडो फार्म 2035 डीआई सीरीज ट्रैक्टर मॉडल की इंजन क्षमता कुशल माइलेज देने के लिए पर्याप्त है।
ट्रैक्टर में 38 hp का शक्तिशाली इंजन कंपनी द्वारा किया गया है। ट्रैक्टर के इंजन में आपको 3 सिलिंडर दिए गए है। ट्रैक्टर का इंजन 2000 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। ट्रैक्टर के इंजन में फ्यूल पंप inline Bosch इंडिया का दिया गया है।
ये भी पढ़ें: इंडो फार्म ट्रैक्टर का इतिहास और कंपनी से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी
ट्रैक्टर में 38 hp का शक्तशाली इंजन होने से इस ट्रैक्टर से आप हर प्रकार के कार्यो को आसानी से कर सकते है। कपय ने इस ट्रैक्टर को नै तकनिकी से बनाया है। इस ट्रैक्टर से आप प्लाव, रोटावेटर, हैरो, कल्टीवेटर, थ्रेशर जैसे हर प्रकार के उपकार चला सकते है।
ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत कंपनी ने किसानों के बजट के हिसाब से तय की है। ट्रैक्टर की कीमत कंपनी ने सीमांत किसानों को देख कर तय की है ताकि ये किसान भी इस ट्रैक्टर को सनी से खरीद सके और नयी तकनिकी का इस्तेमाल करके अपनी खेती की उपज और उत्पादन में वृद्धि कर सके। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें: सबसे कम डीज़ल खाने वाला ट्रैक्टर
ट्रॅक्टर चॉइस में आपको सभी प्रकार के ट्रैक्टरों, औजारों और किसी भी अन्य कृषि उपकरण और औजारों से संबंधित सभी डेटा मिलते हैं।
ट्रैक्टर चॉइस ट्रैक्टर की कीमतों, ट्रैक्टर से संबंधित ब्लॉग, फोटो, वीडियो और अपडेट पर सूचना के साथ-साथ सहायता भी प्रदान करता है।