कृषि कार्यों के लिए कृषकों को ट्रैक्टर समेत विभिन्न प्रकार की कृषि मशीनों अथवा कृषि उपकरणों की आवश्यकता होती है। इनमें से एक कृषि मशीन कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन भी है, जिससे खेत में खाद फैलाने का काम बड़ी सहजता से किया जा सकता है। इस मशीन को ट्रैक्टर से जोड़कर संचालित किया जाता है।
इस मशीन की खास बात यह है कि इससे खेत के कोने-कोने में खाद समान रूप से फैल जाती है, जिससे खेती में बेहतर परिणाम मिलते हैं। यदि इसी काम को खेत में मजदूरों द्वारा किया जाए तो बहुत ज्यादा धन का खर्च होगा।
साथ ही, खेत में समान रूप से खाद भी नहीं फैल पाएगी। ऐसे में यह कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन किसानों के खेत में खाद फैलाने का कार्य कम समय व खर्च में कर सकती है।
कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन को ट्रैक्टर के पीछे जोड़कर चलाया जाता है। यह मशीन समान अनुपात में खेत में खाद को फैलाने का काम करती है।
इस मशीन के इस्तेमाल से कम समय, कम श्रम और कम पैसों में खेत में खाद फैलाने का काम आसानी से किया जाता है। इस मशीन से खेत में खाद डालने से खाद की बर्बादी नहीं होती है और खेत में समान रूप से खाद को फैलाया जाता है।
ये भी पढ़ें: बख्सिश रोटावेटर से किसान हर तरह की मिट्टी में आसानी से जुताई कर सकते हैं
यदि बात की जाए इसकी कीमत की तो बाजार में कई कंपनियों की कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन आ रही है। इसमें कैप्टन कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन और शक्तिमान कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। भारतीय बाजार में शक्तिमान कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन की अनुमानित कीमत 45,000 से 50,000 रुपए तक होती है।
कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन की खरीद पर किसानों को सरकार की तरफ से अनुदान भी दिया जाता है। कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन की खरीद पर सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 60% प्रतिशत या अधिकतम 60,000 रुपए की सब्सिड़ी प्रदान करती है।
वहीं, सामान्य किसानों को कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन खरीदने पर 50,000 रुपए का अनुदान दिया जाता है। यह सब्सिड़ी 40 एचपी से ऊपर की कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन पर दी जाती है।
खाद फैलाने वाली कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन के बहुत सारे फायदे होते हैं। इस मशीन की मदद से गोबर की खाद के अतिरिक्त रासायनिक उर्वरक भी खेत में डाला जा सकता है।
इस मशीन को ट्रैक्टर से जोड़कर संचालित किया जाता है, जिससे बहुत कम वक्त में ही पूरे खेत में खाद फैलाया जा सकता है।
यह मशीन कुछ ही मिनटों में एक बीघा खेत में अच्छी तरह से खाद को फैला सकती है। यदि किसान को मोटी या पतली परत में खाद फैलाना है तो इसे भी नियंत्रित किया जा सकता है। इसके लिए मशीन में हाइड्रोलिक मोटर से जुड़ी हुई एक जॉय स्टिक लगी होती है, जिससे ऑपरेशन कंट्रोल होता है।
सिर्फ इतना ही नहीं खेत में खाद फैलाने वाली परत की मोटाई और मशीन की रफ्तार ट्रैक्टर की गति के साथ सिंक की जा सकती है।
इसके अतिरिक्त खाद फैलाने की परत की चौड़ाई अलग-अलग प्रकार से समायोजित या विभाजित की जा सकती है। कुछ कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन की खाद उठाने की क्षमता 750 से 900 किलोग्राम तक होती है।