खरीफ फसलों की बुवाई का समय आने वाला है। किसान भाइयों को अपने खेत की तैयारी के लिए कई सारे कृषि यंत्रों की जरूरत पड़ती है। इन्ही यंत्रों में से एक मशीन सबसॉइलर भी है, जो कि खेत की तैयारी करने हेतु अत्यंत लाभकारी है।
सबसॉइलर मशीन को किसान ट्रैक्टर के पीछे लगाकर खेत की मिट्टी को खोदकर पलट सकते हैं। बतादें, कि इसके इस्तेमाल से खेत की काफी गहराई तक जुताई की जा सकती है।
जानकारी के लिए बतादें कि खेत की गहराई से जुताई करने पर मृदा स्वास्थ्य में काफी सुधार आता है। दरअसल, बुवाई से पूर्व सबसॉइलर को खेत में चलाया जाता है।
सबसॉइलर मशीन की सहायता से किसान खेत की मिट्टी को तोड़ने या उसे ढीला कर पाते हैं। सबसॉइलर मशीन आपके खेत की गहरी जुताई करती है।
सबसॉयलर मशीन मोल्डबोर्ड हल, डिस्क हैरो और रोटरी टिलर जैसे कृषि यंत्रों की तुलना में ज्यादा गहराई तक खेत की जुताई करने में सक्षम होती है। हालांकि, इस मशीन को संचालित करने के लिए अधिक शक्तिशाली ट्रैक्टर की आवश्यकता पड़ती है।
सबसॉइलर मशीन जब खेत की गहरी जुताई करती है तो खेत में कीटों की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। सबसॉइलर मशीन से खेत की जुताई करने से मिट्टी की उर्वरक क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है।
इस मशीन से किसान आसानी से खेत तैयार कर सकते हैं। साथ ही खेत में नालियां बनाने के लिए भी सबसॉयलर मशीन का इस्तेमाल किया जाता है।
खेत की गहरी जुताई की वजह से कीट, पतंगे नष्ट हो जाते हैं और मिट्टी की उर्वराशक्ति अच्छी होती है। सबसॉइलर मशीन की मदद से खेत में ढाई फीट तक की गहरी नाली निर्मित की जा सकती है। यह मशीन कम सिंचाई वाले क्षेत्रों के लिए काफी लाभकारी साबित होती है।
किसान खेत में पानी को रोकने के लिए भी सबसॉयलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। विशेष बात यह है, कि ज्यादातर उपकरण 15-20 सेमी (5.9-7.9 इंच) की गहराई तक ही खेत की जुताई कर सकते हैं। लेकिन सबसॉइलर मशीन मृदा को दोगुनी गहराई तक ढीला और जुताई कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: कृषि यंत्रो की खरीदी पर सरकार देगी 50% से 80% सब्सिडी, जाने यहां कैसे करे आवेदन
सबसॉइलर मशीन की कीमत इसके ब्रांड और टाइनों पर निर्भर करती है। बाजार में कई कंपनियों की सबसॉइलर मशीन उपलब्ध हैं।
इनमें महिंद्रा, जॉन डियर, फील्डकिंग, लेमकेन, मास्कीओ गास्पार्दो, लैंडफोर्स, यूनिवर्सल, केएस एग्रोटेक आदि कंपनी की सबसॉइलर मशीन काफी लोकप्रिय हैं।
वहीं, सबसॉइलर मशीन की कीमत की बात करें तो भारत में ये 12,600 रुपए से शुरू होकर 1.80 लाख रुपए तक जाती है।
लेकिन, सबसॉइलर मशीन खरीदने के लिए भी सरकार आपकी मदद करेगी। सबसॉइलर मशीन पर राज्य सरकारों की तरफ से 80% फीसदी तक अनुदान का लाभ मिल सकता है।
कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत सबसॉइलर मशीन पर सामान्य किसानों को 70% प्रतिशत तक अनुदान मिल जाएगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के कृषकों को 80% प्रतिशत तक सब्सिडी प्राप्त हो सकती है।