जानिए बिहार सरकार की अंजीर फल विकास योजना के बारे में

By: tractorchoice Published on: 20-Dec-2024
जानिए बिहार सरकार की अंजीर फल विकास योजना के बारे में

कृषकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने अपने स्तर से योजनाएं जारी करती रहती हैं। 

इसी कड़ी में बिहार सरकार ने कृषकों के सशक्तिकरण के लिए 'अंजीर फल विकास योजना' जारी की है। 

प्रदेश के समस्त जनपदों में लागू इस योजना के अंतर्गत 0.25 से 10 एकड़ तक अंजीर की खेती करने वाले कृषकों को पहले साल में 30,000 रुपये का सहायतानुदान दिया जाएगा। 

यह योजना कृषि को प्रोत्साहन देने, आय बढ़ाने और बिहार को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर सिद्ध होगी। 

फलों की खेती को प्रोत्साहन देने की योजना 

बिहार सरकार का उघान निदेशालय, कृषि विभाग राज्य में फलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी योजना लेकर आया है। 

इस योजना के तहत किसानों को अंजीर की खेती शुरू करने और उसे प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। कृषकों को यह सुविधा ‘अंजीर फल विकास योजना’ के अंतर्गत हांसिल होगी। 

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि ‘अंजीर फल विकास योजना’ का प्रमुख उद्देश्य अंजीर की खेती को प्रोत्साहन देना है, जिससे प्रदेश में कृषि का क्षेत्रफल और उपज में बढ़ोतरी होगी साथ ही कृषकों की आमदनी में भी निश्चित रूप से इजाफा देखने को मिलेगा।  

‘अंजीर फल विकास योजना’ का मुख्य उद्देश्य 

यह योजना राज्य के समस्त जनपदों में लागू की गई है। इसके जरिए से अंजीर की खेती को प्रोत्साहन देने और कृषकों की आमदनी में बढ़ोतरी करने का मकसद तय किया गया है। 

ये भी पढ़ें: पारंपरिक खेती से हटकर स्ट्रॉबेरी का उत्पादन कर किसान ने कमाया मोटा मुनाफा

कृषकों को कितनी सब्सिड़ी प्रदान की जाएगी ?

  • प्रथम वर्ष: 30,000 रुपये का सहायतानुदान प्रदान किया जाएगा। 
  • द्वितीय और तृतीय वर्ष 10,000 रुपये सहायतानुदान। 
  • योजना का लाभ 0.25 एकड़ (0.1 हेक्टेयर) से लेकर 10 एकड़ (4 हेक्टेयर) तक की भूमि पर खेती करने वाले कृषकों को दिया जाएगा। 

अंजीर की खेती क्यों करें ?

अंजीर की खेती करने के पीछे सबसे मुख्य वजह यह है, कि इसकी खेती कम लागत में शुरू की जा सकती है और यह किसानों के लिए अच्छी आय का एक अच्छा साधन बन सकता है। बिहार की भूमि और जलवायु अंजीर की खेती के लिए बेहद उपयुक्त मानी जाती है। 

अंजीर की खेती हेतु इस योजना के लाभ क्या हैं ?

बिहार सरकार की तरफ से जारी की गई अंजीर की खेती के लिए इस योजना का मुख्य लाभ प्रदेश के किसानों को अंजीर की खेती के लिए आर्थिक मदद पहुंचाना है। 

बिहार राज्य में फलों की खेती को बढ़ावा देना। अंजीर की खेती से किसानों की आमदनी में इजाफा करना। बिहार को फलों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना। 

ये भी पढ़ें: Blueberry Cultivation in India - ब्लूबेरी की खेती कैसे की जाती है, कितना होता है मुनाफा?

बिहार सरकार की इस योजना का लाभ कैसे उठाएं ?

बिहार सरकार की इस योजना का फायदा उठाने के लिए इच्छुक किसान उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन करते समय सही जानकारी और आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। 

Similar Posts
Ad