बागवानी सब्जियों की खेती के लिए 75% प्रतिशत तक अनुदान

By: tractorchoice Published on: 29-Jan-2025
Bihar farmers: 75% subsidy for growing watermelon, bitter gourd, eggplant, and other horticulture crops under state scheme.

कृषकों को बागवानी की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार ने अहम कदम उठाया है। 

बिहार सरकार की तरफ से किसानों को सब्जियों का उत्पादन करने पर भारी अनुदान देने की घोषणा कर ड़ाली है।

बतादें, कि बिहार सरकार की तरफ से किसानों को तरबूज, खरबूज, करेला, कद्दू, मिर्च, भिंडी, नेनुआ, बैंगन आदि बागवानी फसलों की खेती करने पर 75% फीसद यानी 1 हजार से 10 हजार तक की सब्सिडी मुहैय्या करा रही है।

इच्छुक किसान सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस नालंदा पहुँचकर अनुदानित राशि पर बीज हांसिल कर सकते हैं। 

आवेदक किसान के पास यह दस्तावेज होने अनिवार्य 

बिहार सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित कागजात की जरूरत होती है। 

  1. आवेदक किसान का आधार कार्ड 
  2. भूमि के स्वामित्व का प्रमाण-पत्र 
  3. ऑनलाइन अपडेटेड रसीद 
  4. विधि मान्य भू-स्वामित्व का प्रमाण-पत्र
  5. भूमि-स्वामित्व के साथ वंशावली जमा करना भी अनिवार्य है यदि भूमि का अधिकार स्पष्ट नहीं है। 

आवेदन की प्रक्रिया क्या है ?

आवेदक किसान भाई बिहार के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करें। 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा ओजा 3136 ट्रैक्टर छोटी जोत और बागवानी करने वाले किसानों की पहली पसंद

निम्नलिखित स्टेप्स में पूरा होगा आवेदन 

  1. आवेदन करने के लिए विकास योजना कॉलम में जाना होता है। 
  2. इस योजना के तहत आवेदन सिर्फ पात्र किसान ही कर सकता है। 
  3. किसान चाहे तो आवेदन की जानकारी लेने के लिए सहायक निदेशक उद्यान से भी मदद ले सकते हैं। 
  4. इस योजना का लाभ केवल बिहार के किसानों को ही दिया जाएगा. इसके अलावा भी सरकार ने कुछ जिलों को निर्धारित किया है। 

निष्कर्ष -

जायद में सब्जियों की खेती कर किसान काफी अच्छी उपज और मुनाफा हांसिल कर सकते हैं। ऐसे में बागवानी करने वाले किसानों के लिए यह योजना काफी कल्याणकारी है। जल्द से जल्द आवेदन कर किसान योजना का लाभ उठाएं। 

Similar Posts