किसान पीएम फसल योजना के जरिए अपनी फसल को सुरक्षित रख सकते हैं

By: tractorchoice Published on: 02-Jan-2024
किसान पीएम फसल योजना के जरिए अपनी फसल को सुरक्षित रख सकते हैं

कृषक भाई पीएम फसल बीमा का फायदा प्राप्त करने के लिए यहां बताई गई प्रक्रिया को आप फॉलो कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को रबी और खरीफ फसलों पर बीमा प्रदान किया जाता है।

सरकार की ओर से कृषकों के फायदे के लिए विभिन्न योजनाएं जारी की जाती हैं, जिसके अंतर्गत किसान भाइयों को विभिन्न प्रकार से फायदा पहुंचाया जाता है। 

इन्हीं में से एक पीएम फसल बीमा योजना भी है। इसको भारत सरकार की तरफ से किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली हानि से संरक्षण करने  के लिए चलाया जा रहा है। 

इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को अपनी फसलों का बीमा करवाने पर सरकार की तरफ से अनुदान प्रदान किया जाता है।

योजना का लाभ लेने हेतु इस आधिकारिक साइट पर आवेदन करें 

पीएम फसल बीमा योजना में कृषकों की रबी एवं खरीफ फसलों का बीमा किया जाता है। पीएम फसल बीमा योजना में किसानों को 75% प्रतिशत तक का बीमा कवरेज मिलता है। 

प्राकृतिक आपदाओं से फसल बर्बाद होने पर किसान बीमा कंपनी से क्लेम कर सकता है। यदि किसान भाई इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आधिकारिक साइट www.pmfby.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त किसान घर बैठे PMFBY AIDE एप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसान भाई किसान जन सेवा केंद्र पर भी आवेदन कर सकते हैं।

इन चरणों का पालन करें

  • स्टेप 1: किसान भाई अपने क्षेत्र की कृषि विभाग से संपर्क करें और पीएम फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करें। 
  • स्टेप 2: अब किसान  योजना के लिए अपना नामांकन करें। 
  • स्टेप 3:  फिर किसान भाई बीमा प्रीमियम का भुगतान करें। 
  • स्टेप 4:  अब फसल बोने के बाद बीमा कंपनी को फसल बीमा पॉलिसी जमा करें। 

ये भी पढ़ें: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16 वीं किस्त कब तक आ जाऐगी?

इन बातों का प्रमुख रूप से रखें ध्यान

  • फसल बिजाई से पूर्व ही योजना के लिए नामांकन कर लें। 
  • बीमा प्रीमियम का भुगतान वक्त पर करें। 
  • फसल बीमा पॉलिसी को सुरक्षित रखें। 

Similar Posts
Ad