योगी सरकार ने किसानों को एक बड़ी खुशखबरी सुनादी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार किसान भाइयों के लिए समय-समय पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अनावरण करती आ रही है।
अब इसी कड़ी में राज्य के कृषकों के लिए यूपी की योगी सरकार ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के पश्चात ही उत्तर प्रदेश के किसानों के चेहरों पर ख़ुशी साफ़ झलक रही है।
आइए आगे इस लेख में जानेंगे कि योगी सरकार ने किसानों को क्या तोहफा देने का फैसला लिया है।
योगी सरकार की तरफ से किसानों के हित में एक बेहद अहम कदम उठाया गया है। सरकार के इस कदम से एक पल में ही किसानों की चिंता समाप्त कर दी है।
जानकारी के लिए बतादें, कि योगी सरकार की तरफ से दलहन और तिलहन की खेती करने वाले कृषकों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार की तरफ से इन किसानों को मुफ्त खेती के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काफी समय से हर तरह की कोशिश कर रही है।
इसके अंतर्गत कृषि विभाग की तरफ से किसानों को खेती के लिए फ्री बीज दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है। दरअसल, किसानों को बीज खरीदने में काफी ज्यादा खर्च वहन करना पड़ता है।
ऐसे में सरकार की तरफ से दी जा रही इस सुविधा के परिणामस्वरूप अब किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी।
ये भी पढ़ें: रबी सीजन में उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की खरीद पर भारी अनुदान
योगी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत सरकार को कुल 236 करोड़ रुपए खर्च आएगा।
इसके तहत किसानों को दलहन औऱ तिलहन के मिनी किट का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
यही नहीं इस योजना के अंतर्गत परिवर्तित जलवायु के मुताबिक भी कुछ फसलों के बीज जैसे मटर, मसूर, अरहर, चना, मूंग या फिर उड़द आदि की किट को भी वितरित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी
योगी सरकार की इस योजना के साथ-साथ विश्व बैंक की सहायता से चलाई जा रही यूपी एग्री योजना के माध्यम से भी दलहन और तिलहन में प्रदेश के किसान शानदार प्रदर्शन कर पाएंगे और खुशहाली से अपना जीवन यापन कर सकेंगे।
बतादें, कि यूपी में झांसी और इससे सटे हिस्सों में सर्वाधिक दलहन और तिलहन की उपज की जाती है। ऐसी स्थिति में इन योजनाओं से न केवल किसानों को सहूलियत मिलने के साथ साथ वह काफी प्रोत्साहित भी होंगे।