मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024

By: tractorchoice Published on: 29-Jan-2024
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024

इस योजना की शुरुआत  उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा की गयी है। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा इस योजना में शिक्षित बेरोजगार युवाओ को सम्मिलित किया गया है। साथ ही इसमें आरक्षित वर्ग के लाभार्थी ,जैसे विकलांग महिलाये और भूतपूर्व सैनिको को भी सम्पूर्ण धनराशि पर छूट प्रदान की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को भी 4 % की ब्याज दर दर पर राशि प्रदान की जाती है। 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। सरकार द्वारा इन्हे 10 लाख रुपया की राशि ऋण के रूप में प्रदान की जाएगी , ताकि वो खुद का कोई व्यवसाय शुरू कर सके। योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना का मुख्य उद्देश्य स्वयं रोजगार को बढ़ावा देना है। इस योजना से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि समग्र राज्य का भी विकास होगा। 

ये भी पढ़ें:  UP बोरिंग योजना - उत्तर प्रदेश निःशुल्क बोरिंग योजना का जाने लाभ

जो व्यक्ति इस योजना के लाभार्थी है , वो इस योजना का फायदा उठा सकते है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना का अवसर उठाने के लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आप घर बैठे ही योजना की लिए आसानी से आवेदन कर सकते है। साथ ही इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लोग फायदा उठा सके , इसीलिए इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इस योजना में सम्मिलित किया जायेगा।  

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना 2024  का मुख्य उद्देश्य 

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। आज भी बहुत से ऐसे ग्रामीड इलाके है , जहा पर आज भी बहुत से युवा शिक्षित तो है लेकिन उनके पास रोजगार नहीं है।  इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गयी है। इस योजना में ग्रामीड इलाकों के शिक्षित बेरोजगारों को सरकार द्वारा खुद का व्यवसाय करने के लिए 10  लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसका मुख्य उदेश्य ग्रामीड युवाओ को आत्मनिर्भर बनाना है और ज्यादा से ज्यादा अन्य लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। 

ग्रामोद्योग रोजगार योजना की पात्रता 

  • आवेदक उत्तर प्रदेश के ही ग्रामीड इलाके का  स्थायी निवासी होना चाहिए।   
  • उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गयी ग्रामोद्योग रोजगार योजना  में केवल बेरोजगार युवाओ को ही इसका लाभ पाने का अवसर प्राप्त होगा। 
  • आईटीआई और पोलीटेक्निक  संस्थानों से प्रशिक्षण किये गए बेरोजगार भी इसमें आवेदन कर सकते है। 
  • आवेदक की उम्र 18 -40  के बीच तक होनी चाहिए वो तभी इस योजना का लाभ उठा सकता है। 
  • इस योजना में शिक्षित महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है। 
  • इस योजना के अंदर 50 % अनुसूचित जनजाति , अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग को भी सम्मिलित किया जायेगा। 

ये भी पढ़ें:  प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना क्या है? किसानों को कैसे मिलेगा इसका लाभ?

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024  के आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • शैक्षित योग्यता 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • जहां पर व्यवसाय शुरू करना है उस इकाई स्थान की प्रमाणित कॉपी जो की ग्राम प्रधान द्वारा सत्यापित होनी चाहिए।   

Similar Posts
Ad