PM Kisan Tractor Yojana Subsidy 2024 क्या है ?

By: tractorchoice Published on: 27-Apr-2024
PM Kisan Tractor Yojana Subsidy 2024 क्या है ?

किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनायें शुरू की जा रही है। यह सब योजनायें किसानों के हित के लिए शुरू की गई है। किसानों के लिए खेती से जुड़े उपकरण काफी जरूरतमंद होते है। 

बिना उपकरण के खेती करना नामुमकिन है। बहुत से उपकरण ऐसे भी होते है जिन्हे किसान उनकी कीमतों को देखते हुए नहीं खरीद सकता। इसी वजह  से केंद्र सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनायें शुरू की गई है। 

इन योजनाओं के चलते किसान कम दामों और किस्तों में मशीनरी या खेती से सम्बंधित कोई भी उपकरण आसान किस्तों पर प्राप्त कर सकता है। और अपनी कृषि आय को बढ़ा सकता है। 

केंद्र सरकार द्वारा सिर्फ कृषि उपकरणों पर ही नहीं बल्कि ट्रैक्टरों पर भी सब्सिडी उपलब्ध करा  रही है। आइये आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे प्रधान मंत्री ट्रैक्टर योजना सब्सिडी 2024 के बारे में। 

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधान मंत्री ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत किसानों को 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव वाले ट्रैक्टरों पर 50% सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो इस योजना की आधारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। 

प्रधान मंत्री  किसान ट्रैक्टर योजना का उद्देश्य 

  1. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आसान किस्तों में ट्रैक्टर उपलब्ध कराना है, ताकि किसान खेती कर ज्यादा मुनाफा कमा सके। 
  2. इस योजना के अंतर्गत किसानों को उनकी खेती और खेतों में अच्छी उपज और उत्पादन के लिए प्रेरित किया जाता है। 
  3. प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना सब्सिडी का मुख्य उद्येश्य किसानों को सब्सिडी उपलब्ध कराने के पश्चात किसानों की आर्थिक स्तिथी में सुधार करना है। 

प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ क्या है ?

  1. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत किसानों को 50 % की छूट पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराये जायेगे। 
  2. इस योजना के जरिये किसानों को सब्सिडी पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराने हेतु किसानों की आर्थिक स्तिथि मजबूत होगी। इसके अलावा किसानों के समय की भी बचत होगी और आय में वृद्धि की जा सकेगी। 
  3. प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत महिला किसान भी आवेदन कर सकती है। 
  4. प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर पर सब्सिडी  प्रदान की जाएगी। 

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी - कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान

प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना की पात्रता 

  1. प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का मूल निवासी होना चाहिए। 
  2. जो किसान कृषि अनुदान योजना का लाभ उठा चुका है वह इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकता है। 
  3. आवेदक की उम्र 18 से ज्यादा और 60 से कम होनी चाहिए वो तभी उस योजना का लाभ उठा सकते है। 
  4. आवेदन करने वाला व्यक्ति लघु या सीमान्त किसान होना चाहिए। 
  5. इस योजना का लाभ उठाने वाले आवेदक के पास खुद की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए। 
  6. प्रधान मंत्री किसन ट्रैक्टर योजना का लाभ उठाने वाले किसान के पास भूमि से जुड़े सभी दस्तावेज होने चाहिए। 

प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. आवेदक का आधार कार्ड 
  2. आवेदक का जाति प्रमाण पत्र 
  3. किसान के खेत की खसरा खतौनी नंबर  
  4. आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस।
  5. आवेदक का निवास प्रमाण पत्र 
  6. पासपोर्ट साइज फोटो 
  7. भूमि से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज 
  8. आवेदक का बैंक खाता विवरण 

प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना में कैसे आवेदन करें 

  1. प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले किसान को प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना की आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  2. किसान को रजिस्ट्रेशन प्रकिर्या पूरी करने के लिए किसान ट्रैक्टर पोर्टल लॉगिन करना पड़ेगा। 
  3. पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद किसान को अपने राज्य का नाम चयन करना पड़ेगा। 
  4. राज्य चयन करने के बाद किसान को प्रधान मंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  5. लिंक पर क्लिक करते ही किसान के सामने या आवेदक के सामने किसान ट्रैक्टर योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर सामने आ जाता है। 
  6. आवेदन पत्र को सावधानी पूर्वक फिल करें सभी मांगे गए दास्तावेज स्कैन करके अपलोड करने पड़ेगे उसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। 

Similar Posts