धान की उत्तम बुवाई के लिए 5 सबसे अच्छी सीड ड्रिल मशीनें

By: tractorchoice
Published on: 25-Jun-2024
धान की उत्तम बुवाई के लिए 5 सबसे अच्छी सीड ड्रिल मशीनें

किसान भाइयों खरीफ का सीजन आ चुका है। किसान भाई खरीफ सीजन में धान की बुवाई के लिए नर्सरी तैयार कर रहे हैं। वहीं, कुछ किसान धान की सीधी बिजाई करने की सोच रहे हैं। 

अब ऐसे में किसानों को धान की बुवाई करने के लिए मशीन की जरूरत पड़ेगी। इसलिए आज हम आपको कुछ सीड ड्रिल मशीनों से परिचित कराएंगे। आइए जानते हैं, 5 प्रतिष्ठित और विश्वसनीय सीड ड्रिल मशीनों की संक्षिप्त जानकारी।  

1. दशमेश सीड ड्रिल मशीन

दशमेश कंपनी की 911 मॉडल की सीड ड्रिल मशीन किसानों के लिए काफी लाभकारी होती है। यह बीज और उर्वरक निर्धारित मात्रा में खेत में डालने की अद्भुत कार्यक्षमता रखती हैं। 

2. जगतजीत जीरो सीड ड्रिल मशीन

जगतजीत कंपनी की जीरो सीड ड्रिल मशीन धान की बुवाई के लिए अत्यंत लाभदायक मानी जाती है। जगतजीत जीरो सीड ड्रिल मशीन की पावर क्षमता 35 एचपी है। 

इसको ट्रैक्टर द्वारा जोडकर संचालित किया जाता है। यह मशीन 11 टाइन और 13 टाइन में आती है। इसमें बीज और उर्वरक एक साथ डाला जा सकता है।

ये भी पढ़ें: खेती-किसानी में उपयोग होने वाले कुछ प्रमुख कृषि उपकरणों की संक्षिप्त जानकारी

3. लैंडफोर्स सीड ड्रिल मशीन

लैंडफोर्स कंपनी के छह तरह के सीड ड्रिल मॉडल बाजार में देखने को मिलते हैं। इन लैंडफोर्स सीड ड्रिल मशीन में रोटोसीडर (एसटीडी ड्यूटी), जीरो टिल ड्रिल (डीलक्स मॉडल), डीलक्स मॉडल, पारंपरिक मॉडल, रोटो सीडर (हैवी ड्यूटी), जीरो ट्रिल ड्रिल (पारंपरिक मॉडल) हैं। इनकी पावर क्षमता 35 से लेकर 75 एचपी तक है।

4. खेदूत सीड ड्रिल मशीन

खेदूत कंपनी की सीड ड्रिल मशीन और प्लांटर किसानों के लिए बाजार में उपलब्ध कराते हैं। इनमें स्वतः बीज बुवाई की मशीन भी शामिल है। यह बहु फसली बीज बुवाई मशीन है। 

दरअसल, इसके माध्यम से धान सहित अन्य कई फसलों की बुवाई की जा सकती है। खेदूत  सीड ड्रिल मशीन 35 से 75 एचपी पावर की क्षमता के साथ आती है। 

5. जॉन डियर सीड ड्रिल मशीन

जॉन डियर कृषि उपकरणों के निर्माता के रूप में अव्वल दर्जे की कंपनी है। इस कंपनी के दो सीड ड्रिल काफी प्रचलन में हैं, जिसमें एक मॉडल, उर्वरक ड्रिल एसडी 1013 है, जिसकी पावर क्षमता 50-60 एचपी है। 

जॉन डियर सीड ड्रिल मशीन का दूसरा मॉडल उर्वरक ड्रिल एसडी 1009 है, जो 35 से 45 एचपी की पावर क्षमता में आता है।  

इसके अलावा कई और प्रतिष्ठित कंपनी जैसे महिंद्रा और पैग्रो भी शानदार सीड ड्रिल मशीन बनाती हैं। महिंद्रा की सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन काफी प्रचलन में हैं। 

महिंद्रा सीड ड्रिल मशीन 30 से 35 पावर क्षमता में आती है। वहीं, अगर हम बात करें पैग्रो कंपनी की तो इसकी जीरो टिल ड्रिल मशीन आती है। इसकी पावर क्षमता 50 एचपी है।

ये भी पढ़ें: सरकार द्वारा किसानों के लिए लागू की गयी कृषि यंत्र अनुदान योजना

सीड ड्रिल मशीन की कीमत (Seed Drill Machine Price)

बाजार में मैनुअल सीड ड्रिल मशीन की अनुमानित कीमत 40 से 90 हजार तक होती है। वहीं, ऑटोमेटिक सीड ड्रिल की कीमत 50 से लेकर 1.5 लाख रुपए तक हो सकती है। बतादें, कि इसमें जीएसटी समेत अन्य खर्चे अलग हैं।

Similar Posts
Ad