खेती-किसानी में प्रत्येक छोटे से बड़े कार्य को कम समय में आसानी से पूरा करने के लिए ट्रैक्टर की अहम भूमिका होती है। ट्रैक्टर को किसान का मित्र भी कहा जाता है।
ट्रैक्टर की मदद से कृषि उत्पादन और कृषकों की आमदनी में भी काफी वृद्धि होती है। इसलिए आज हम आपको ट्रैक्टरचॉइस के इस लेख में 40 HP की रेंज में आने वाले प्रसिद्ध ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों के दो शानदार माइलेज देने वाले ट्रैक्टर्स की जानकारी देने वाले हैं।
आज हम बात करने वाले हैं, आयशर 380 और स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर के बारे में।
इस बेस्ट माइलेज आयशर ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 34 HP है और इसके इंजन से 2150 आरपीएम उत्पन्न होता है।
Eicher 380 ट्रैक्टर के अंदर आपको 45 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक प्रदान किया जाता है। Eicher 380 ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 1650 किलोग्राम निर्धारित की गई है और इसको 1910 MM व्हीलबेस में तैयार किया गया है।
आयशर कंपनी का यह ट्रैक्टर Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है।
आयशर ने अपने इस ट्रैक्टर में Dry Disc / Oil Immersed (optional) ब्रेक्स दिए गए हैं। आयशर का यह ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 / 13.6 x 28 रियर टायर दिए गए हैं।
भारत में आयशर 380 ट्रैक्टर की कीमत 6.10 लाख से 6.40 लाख रुपये एक्स शोरूम तय की गई है। इस आयशर ट्रैक्टर के साथ 2 वर्ष की वारंटी मिलती है।
ये भी पढ़ें: आयशर 557 ट्रैक्टर के अद्भुत फीचर्स और कीमत की संपूर्ण जानकारी
SWARAJ 735 FE ट्रैक्टर में आपको 2734 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 40 HP पावर जनरेट करता है।
इस बेस्ट माइलेज स्वराज ट्रैक्टर (Best Mileage Swaraj Tractor) की मैक्स पीटीओ पावर 32.6 HP है और इंजन 1800 आरपीएम जनरेट करता है।
यह ट्रैक्टर 48 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है। Swaraj 735 FE Tractor की भार उठाने की क्षमता 1000 किलोग्राम निर्धारित की गई है और इसे 1930 MM व्हीलबेस में तैयार किया गया है।
SWARAJ कंपनी का यह ट्रैक्टर Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है।
इस स्वराज कंपनी के इस ट्रैक्टर में Oil immersed / Dry Disc ब्रेक्स उपलब्ध किए गए हैं। यह स्वराज ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 / 13.6 x 28 रियर टायर दिए गए हैं।
भारतीय कृषि बाजार में स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर की कीमत (Swaraj 735 FE Tractor Price) 5.85 लाख से 6.20 लाख रुपये एक्स शोरूम निर्धारित की गई है। इस स्वराज ट्रैक्टर के साथ 2 साल तक की वारंटी की सुविधा भी प्रदान की जाती है।