फार्मट्रैक चैंपियन 35 (Farmtrac Champion 35) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानें

By: tractorchoice
Published on: 30-Apr-2024
फार्मट्रैक चैंपियन 35 (Farmtrac Champion 35) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानें

फार्मट्रेक कंपनी द्वारा यह ट्रैक्टर किसानों की जरूरतों और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया गया है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे फार्मट्रेक चैंपियन 35 (Farmtrac Champion 35) ट्रैक्टर के फीचर्स और विशेषताओं के बारे में साथ ही कीमत के बारे में। फार्मट्रेक ट्रैक्टर की कीमत किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है। 

आज सबसे पहले बात करते है ट्रैक्टर की इंजन क्षमता के बारे में, ट्रैक्टर में आने वाले फ्यूल टैंक, अल्टरनेटर, बैटरी और अन्य इंजन से सम्बंधित जानकारी के बारे में। 

फार्मट्रेक चैंपियन 35 (Farmtrac Champion 35) ट्रैक्टर की  इंजन क्षमता 

यह 3 सिलिंडर के साथ 35 एचपी में आने वाला सबसे पावरफुल ट्रैक्टर है। ट्रैक्टर के इंजन का रेटेड आरपीएम 2200 निर्धारित किया गया है। लम्बे समय तक कार्य करने के लिए ट्रैक्टर में 50 लीटर का फ्यूल टैंक निर्धारित किया गया है।

फार्मट्रेक चैंपियन 35 (Farmtrac Champion 35) ट्रैक्टर में फोर्स्ड एयर बाथ कूलिंग सिस्टम होता है। जो ट्रैक्टर को लम्बे समय तक कार्य करते रहने पर भी ट्रैक्टर के इंजन को गर्म होने से रोकते है। 

फार्मट्रेक चैंपियन 35 (Farmtrac Champion 35) ट्रैक्टर के फीचर्स 

  1. फारमट्रैक का यह ट्रैक्टर 35 एचपी में  3 सिलिंडर के साथ आता है। यह 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है जो अपनी आकर्षक डिज़ाइन और बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए भारतीय किसानों के बीच लोकप्रिय है। 
  2. ट्रैक्टर की हैड्रोलिक्स क्षमता 1500 किलोग्राम है। इसके साथ ही ट्रैक्टर में कांस्टेंट मेश प्रकार के ट्रांसमिशन भी आते है, जो ट्रैक्टर पर अपनी अच्छी पकड़ बनाये रखते है। 
  3. फारमट्रैक चैंपियन 35 (Farmtrac Champion 35) ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर के साथ आता है। इसके अलावा ट्रैक्टर में सिंगल टाइप के क्लच आते है जो ट्रैक्टर को कम फिसलन प्रदान करते है और टायर पर अपनी अच्छी पकड़ बनाये रखते है। 
  4. यह ट्रैक्टर आयल ईमर्जड ब्रेक के साथ साथ मैन्युअल पावर स्टेयरिंग के साथ भी आता है। आयल ईमर्जड ब्रेक ट्रैक्टर की ब्रेकिंग क्षमता को मजबूत बनाते है और मैकेनिकल पावर स्टेयरिंग ट्रैक्टर को सही दिशा में मोड़ने के लिए सहायक होती है। 
  5. फार्मट्रेक चैंपियन 35 (Farmtrac Champion 35) ट्रैक्टर Three stage pre oil cleaning एयर फ़िल्टर के साथ आता है।  जो ट्रैक्टर के इंजन को अंदर से स्वच्छ रखता है और फिल्टर्ड हवा ट्रैक्टर के इंजन तक पहुंचाता है। 

यह भी पढ़ें: फार्मट्रैक चैंपियन एक्सपी 41 ट्रैक्टर के बारे में जाने यहां

फार्मट्रेक चैंपियन 35 (Farmtrac Champion 35) ट्रैक्टर की कीमत 

फारमट्रैक ट्रैक्टर की कीमत सभी भारतीय किसानों के लिए काफी सुलभ और किफायती है। यह ट्रैक्टर सभी किसानों के लिए सहायक और फायदेमंद है, और सभी किसानों के लिए बजटीय भी है।  

फार्मट्रेक चैंपियन 35 (Farmtrac Champion 35) ट्रैक्टर की कीमत 5.72 - 5.94 लाख निर्धारित की गई है। 

Similar Posts
Ad