करतार स्ट्रॉ रीपर 61 है भूसा बनाने के लिए सबसे अच्छा रीपर, जाने इसके फीचर्स

By: Tractor choice
Published on: 21-Feb-2024
करतार स्ट्रॉ रीपर 61 है भूसा बनाने के लिए सबसे अच्छा रीपर, जाने इसके फीचर्स

जैसा की आप सभी जानते है गेहूँ की फसल की कटाई मार्च माह के मध्य से होने लगती है। इसके बाद पशुओं के आहार के लिए गेहूँ की फसल के बचे हुए अवशेषों का रीपर द्वारा भूसा बनवाया जाता है। 

कई बार गलत रीपर द्वारा भूसा बनवाने पर बचे हुए गेहूँ की फसल के अवशेष नष्ट हो जाते है। यह गलती गलत रीपर के चयन से होती है, इसीलिए ध्यान रहें हमेशा भूसा बनाने के लिए करतार स्ट्रॉ रीपर 61 का चयन करें। 

भारत के कृषि बाजार में मिलने वाले सबसे अच्छे रीपर में इसका अच्छा स्थान है। करतार स्ट्रॉ रीपर भूसा बनाने के लिए बहुत ही उपयोगी और अच्छा उपकरण है। करतार स्ट्रॉ रीपर की कार्य करने की क्षमता 2 -3 एकड़ प्रति घंटा है। 

यह मशीनरी उपकरण फसल कटाई के बाद (post harvest) वाले उपकरणों में सम्मिलित किये जाते है। स्ट्रॉ रीपर का निर्माण मजबूत सरंचना और नवीनतम तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है ताकि यह कृषि कार्यो को सरल बनाने में सहायक हो सके। 

ये भी पढ़ें: क्या है स्ट्रॉ बेलर मशीन, जाने इसके उपयोग और महत्व

करतार स्ट्रॉ रीपर 61, 50-55 एचपी वाला रीपर है। इसका वजन 2150 किलोग्राम है, साथ ही इस रीपर की चौड़ाई 247 और लम्बाई 367 एमएम है। 

करतार स्ट्रॉ रीपर 61 की विशेषताएँ

यह शक्तिशाली स्ट्रॉ रीपर है जो सभी ट्रैक्टरों के लिए उपयोगी रहता है। और सभी ट्रैक्टर के साथ आसानी से जुड़ जाता है। इस ट्रैक्टर की कीमत बेहद किफायती है। साथ ही ये किसानों के लिए किफायती दरों पर रीपर और अन्य उपकरण भी बनाती है। 

यह किसानों के समय की भी बचत करता है और खेती को आसान बनाता है। यह रीपर किसानों की व्यावहारिक गतिविधियों और माँगो को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया गया है। 

यह स्थिर कार्य क्षमता और बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने वाला स्ट्रॉ रीपर है। इस रीपर से किसानों को खेत पर कार्य करने में आसानी रहती है। 

करतार स्ट्रॉ रीपर कैसे खरीदे ?

  1. सबसे पहले किसान को यह सुनिश्चित करना चाहिए रीपर का एचपी, ट्रैक्टर के एचपी के साथ मिलता है। यदि दोनों उपकरणों का एचपी नहीं मिलता है तो करतार स्ट्रॉ रीपर 61 न खरीदे। 
  2. फसल और खेत के आकार पर स्ट्रॉ रीपर खरीदे, यह बड़े किसानों के लिए खरीदा जाना बेहतर माना जाता है। स्ट्रॉ रीपर खरीदने से पहले खेत के आकार और फसल के प्रकार पर विचार अवश्य करें। 
  3. स्ट्रॉ रीपर खरीदने से पहले किसान को बजट पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। 
  4. साथ ही अपनी उपयोगिताओं के अनुसान रीपर के सही मॉडल का चयन करें। 

ये भी पढ़ें: कृषि यंत्रो की खरीदी पर सरकार देगी 50% से 80% सब्सिडी, जाने यहां कैसे करे आवेदन

करतार स्ट्रॉ रीपर का कैसे करें रखरखाव ?

  1. करतार स्ट्रॉ रीपर के चलने वाले पुर्जो में समय समय पर ग्रीस और आयल का उपयोग करें ताकि उनमें जंग न लगे ऐसा करने से घर्षण कम होता है। 
  2. रीपर का निरक्षण करते रहने चाहिए, यदि किसी पुर्जे में कोई कमी हो तो उसे बदल देना चाहिए। 
  3. भण्डारण करने से पहले रीपर में से धूल और मिट्टी को निकाल दे। 
  4. स्ट्रॉ रीपर जिस जगह पर रखा  हो वह जगह सूखी होनी चाहिए , नम जगह पर इसे न रखे नहीं तो इसमें जंग भी लग सकता है। 

करतार स्ट्रॉ रीपर 61 की कीमत 

करतार स्ट्रॉ रीपर 61 की भारत में कीमत 2.95 - 3.50 लाख है। 

Similar Posts
Ad