VST 95 DI IGNITO: वीएसटी 95 डीआई इग्निटो पावर टिलर की सम्पूर्ण जानकारी

By: tractorchoice
Published on: 30-Mar-2024
VST 95 DI IGNITO: वीएसटी 95 डीआई इग्निटो पावर टिलर की सम्पूर्ण जानकारी

कृषि क्षेत्र में पावर टिलर की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। फसलों की बुवाई के बाद भी किसानों को बहुत सारे काम करने पड़ते हैं, जिसके बाद अच्छी उपज मिल पाती है। 

बुवाई के पश्चात महत्वपूर्ण कार्य निराई-गुड़ाई का ही होता है, जिसको करने में किसानों को अलग से मेहनत करनी पड़ जाती है। किसान की इसी मेहनत को बचाने के लिए पावर टिलर मशीन को तैयार किया गया है। ये मशीन खरपतवार प्रबंधन के लिए अत्यंत उपयोगी मानी जाती है। 

पावर टिलर जुताई, पडलिंग, बुआई, रोपाई, समतलीकरण, कीटनाशक छिड़काव, खेत में सिंचाई, फसल कटाई और फसल ढुलाई जैसे कृषि कार्य आसानी से कर सकता है। 

अगर आप भी खेती के लिए सस्ता और मजबूत पावर टिलर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए वीएसटी 95 डीआई इग्निटो पावर टिलर एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। 

वीएसटी 95 डीआई इग्निटो की मुख्य विशेषताएं क्या हैं ?

VST 95 DI IGNITO पावर टिलर में आपको 418 सीसी क्षमता वाला Four Stroke, Single Cylinder, Vertical, Air Cooled, Compression Ignition, Diesel इंजन देखने को मिल जाता है, जो कि 9 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है। 

इस वीएसटी पावर टिलर में बेहद शानदार गुणवत्ता वाला एयर फिल्टर प्रदान किया गया है, जो इंजन को धूल-मृदा से बचाए रखता है। कंपनी का यह पावर टिलर 6.0 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है। 

इस वीएसटी पावर टिलर का समकुल भार 340 किलोग्राम निर्धारित किया है। इस पावर टिलर मशीन में आपको Recoil (Manual) और Self-Start (Battery) स्टार्ट सिस्टम देखने को मिल जाता है। 

यह भी पढ़ें: इंडिया का पहला स्मार्ट हार्वेस्टर - स्वराज हार्वेस्टर 8200 ,क्यों है किसानो के बीच इतना पॉपुलर

कंपनी ने अपने इस पावर टिलर को 2170 MM लंबाई और 880 चौड़ाई के साथ 1290 ऊंचाई में तैयार किया है। 

वीएसटी 95 डीआई इग्निटो के क्या-क्या फीचर्स हैं ?

VST 95 DI IGNITO पावर टिलर में आपको 08 (06- Forward & 02- Reverse) गियर वाला गियरबॉक्स उपलब्ध किया जाता है। 

कंपनी ने अपने इस पावर टिलर को बहुत ही शानदार ग्रिप वाले हैंडल के साथ प्रस्तुत किया है, जिससे खेतों में निरंतर काम करने के बाद भी किसान को कम से कम थकान का अहसास होता है। 

इस पावर टिलर में 2 speeds रोटरी दी गई है। कंपनी के इस पावर टिलर में Hand Operated Internal Expanding Metallic Shoe Type ब्रेक्स प्रदान किए गए हैं। 

इस वीएसटी पावर में Dry, Multi Friction Plate क्लच प्रदान किया गया है और इसमें Combination Of Constant & Sliding Mesh टाइप ट्रांसमिशन आता है। 

यह भी पढ़ें: स्वराज कंपनी ने लॉन्च किया स्वराज 8200 व्हील हार्वेस्टर, किसानों को होगा अब ज्यादा फायदा

इस पावर टिलर मशीन के साथ 340 MM चौड़ाई और 150 MM गहराई तक आसानी से कटाई की जा सकती है। कंपनी का यह पावर टिलर 6.00 - 12, 4 PR टायर के साथ आता है।

वीएसटी 95 डीआई इग्निटो की कीमत कितनी है ?

भारत में VST 95 DI IGNITO पावर टिलर की कीमत 1.65 लाख रुपये निर्धारित की गई है। खेती के समस्त कार्यों को आसान बनाने के लिए यह किफायती और शक्तिशाली मशीन है।

Similar Posts
Ad