इस राज्य में गेंदा के फूल की खेती पर मोटा अनुदान दिया जा रहा है

By: tractorchoice Published on: 24-May-2024
इस राज्य में गेंदा के फूल की खेती पर मोटा अनुदान दिया जा रहा है

बिहार सरकार के द्वारा कृषकों की आर्थिक तौर पर सहयोग करने के लिए वक्त वक्त पर विभिन्न प्रकार की शानदार योजनाएं संचालित की जाती हैं। 

इसी कड़ी में बिहार सरकार द्वारा राज्य के बागवानी कृषकों को तकरीबन 70% प्रतिशत सब्सिड़ी प्रदान कर रही है। बतादें, कि कृषकों की यह सुविधा गेंदा फूल की खेती करने वाले किसान भाइयों को उपलब्ध कराई जा रही है। 

जिससे कि उत्तर बिहार के किसान गेंदा फूल की खेती कर अपने आप को आत्मनिर्भर बना सके। प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार, बिहार में गेंदा फूल की खेती के लिए साल 2023-24 तक 6 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आज ही पंजीकरण करें।

गेंदा के फूल की खेती पर कितनी सब्सिडी प्रदान की जा रही है ?

बिहार सरकार द्वारा राज्य में गेंदा फूल की खेती (Genda Phool ki Kheti) के लिए प्रति हेक्टेयर इकाई लागत लगभग 40,000 रुपये तक सुनिश्चित की गई है। 

राज्य सरकार इसके लिए कृषकों को तकरीबन 70% प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। अब ऐसे में यदि हिसाब लगाया जाए, तो किसान को गेंदा फूल की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर 28,000 रुपये तक धनराशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी। 

गेंदा के फूल पर मिलने वाले अनुदान को लेकर बागवानी निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है।

ये भी पढ़ें: इस फूल की खेती करने पर मिलेगा किसानों को तगड़ा मुनाफा जानें कैसे?

सब्सिड़ी का लाभ लेने हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया  

सरकार की इस योजना का लाभ राज्य के उन्ही किसानों को मिलेगा, जिन्होंने DBT पोर्टल पर पहले से ही रजिस्ट्रेशन किया है। 

उन्हें सरकार की तरफ से इस योजना में लाभ पहले दिया जाएगा। अगर आपने अभी तक DBT पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो जल्द ही करें।

Similar Posts