इस फूल की खेती करने पर मिलेगा किसानों को तगड़ा मुनाफा जानें कैसे?

By: tractorchoice
Published on: 22-Aug-2023
इस फूल की खेती करने पर मिलेगा किसानों को तगड़ा मुनाफा जानें कैसे?

आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं एक ऐसे फूल के बारे में जिसको किसान करके मालामाल हो सकते हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं भारत में अब किसान मात्र एक ही तरीके की फसलों को नहीं करते हैं। किसान भाई अलग- अलग तरीके की फसलों को करते हैं जैसे की (मसाले, फल, फूल ) इतियादी। 

आज इसी कड़ी में हम किसान भाइयों को एक ऐसे फूल के बारे में बताना चाहते हैं जिसकी खेती करके किसान कुछ ही महीनों में तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।

जिस फूल के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वो कोई आम फूल नहीं है। इस फूल के अनेक औषधीय गुण है जिससे अनेक प्रकार की बीमारियों को सही करने में सहायता मिलती है। 

क्या है इस फूल का नाम?

हम जिस फूल के बारे में आपको बता रहे हैं उसका नाम है (गुलखैरा )। जैसा की हमने अभी आपको बताया इस फूल के अनेक औषधीय गुण है। 

मजे की बात तो ये है की इस फूल को उगाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती क्योंकि आप इस फूल को किसी भी फसल के साथ उगा सकते हैं। इस फूल की खेती करके किसान भाई काफी अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते हैं। 

इस फूल की मांग देश विदेश में इसिलए ज्यादा है क्योंकि इसका इस्तेमाल दवाइयों के रूप में किया जाता है। इसी वजह से अगर किसान भाई इस फूल को करते हैं और बाजार में बेचते हैं तो उन्हें बहुत ही मोटा मुनाफा प्राप्त होगा। 

कितने बीघे में कर सकते हैं गुलखैरा खेती?

जैसा की अभी हमने आपको बताया की इस फूल को करने के लिए आपको ज्यादा जमीन की ज़रूरत नहीं पड़ती है क्योंकि इस फूल की खेती को आप किसी भी अन्य खेती के साथ कर सकते हैं। अलग से इस फूल की खेती करने के लिए आपको नयी जमीन की ज़रूरत नहीं पड़ती है।

इस फूल को एक बीघे में भी किया जा सकता है इस फूल की पैदावार काफी अच्छी मात्रा में होती है। एक बीघे जमीन में ये फूल कम से कम 5 से 6 क्विंटल तक किये जा सकते हैं।

कितने क्विंटल तक बिकता है गुलखैरा का फूल?

अभी तक आप सबने इतना तो जान लिया होगा ही इस फूल की कीमत बहुत ज्यादा है और इसकी खेती में ख़ास मेहनत नहीं करनी पड़ती। 

गुलखैरा फूल की बात करें तो इस फूल की कीमत 10,000 रुपए क्विंटल है इससे अनुमान लगाया जा सकता है की बिना मेहनत किये भी इस फूल की कीमत बहुत अधिक है। 

एक बीघे में किसान भाई कम से कम 5 से 6 क्विंटल फूल पैदा कर सकते हैं और बाजार में बेच सकते हैं । इस फूल की खेती अगर आप दुबारा करते हैं तो आपको इसका बीज बाजार से खरीदने की कोई ज़रूरत नहीं है इसी बीज से आप दुबारा भी गुलखैरा की खेती कर सकते हैं।

इस खेती को करने के लिए ज्यादा लागत नहीं लगती है। गुलखैरा की खेती अप्रैल से मई के महीने तक तैयार हो जाती है। 

कैसी दवाइयों में इस्तेमाल किया जाता है गुलखैरा?

इस फूल का उपयोग ज्यादातर यूनानी दवाइयों में किया जाता है। इस फूल का इस्तेमाल वायरस वाली बीमारियों के लिए ज्यादा किया जाता है। जैसे की (खांसी,बुखार) और अन्य तरह की बीमारियों में इस फूल का इस्तेमाल किया जाता है। 

इस फूल की खेती को ज्यादातर उत्तर प्रदेश के हरदोई, कन्नौज, उन्नाव में किया जाता है। इस खेती को करने से किसान भाई काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। 

हमने इस आर्टिकल में आपको गुलखैरा की खेती के बारे में बताया और इस खेती को करने से किसान भाइयों को कितना लाभ मिलेगा वो भी बताया तो अगर आपको ये आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो आप हमारी वेबसाइट ट्रॅक्टरचोईस को फॉलो कर सकते हैं और ऐसे ही महत्वपूर्ण आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं।

Similar Posts
Ad