इस राज्य में किसानों को डीजल पर बंपर सब्सिड़ी मिलेगी

By: tractorchoice Published on: 26-Jun-2024
इस राज्य में किसानों को डीजल पर बंपर सब्सिड़ी मिलेगी

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर सभी वर्गों पर पड़ता है, इसमें किसान भी शामिल हैं। किसानों को भी खेती के कामों के लिए डीजल की जरूरत पड़ती है। 

खेत में सिंचाई के लिए पंप सेट चलाना हो या फिर खेत के काम के लिए ट्रैक्टर, दोनों में डीजल की आवश्यकता होती है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से किसानों को डीजल की बढ़ती हुई कीमतों से राहत दिलाने के लिए उन्हें डीजल पर सब्सिडी (subsidy on diesel) दी जाएगी। 

जानकारी के लिए बतादें, कि इस सीजन के लिए भी बिहार सरकार ने डीजल पर सब्सिडी की योजना को मंजूरी दे दी है। बिहार के किसान अब इसका लाभ उठाकर अपने खेती के काम के लिए सस्ता डीजल खरीद सकेंगे। 

बतादें, कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कृषि विभाग की तरफ से इस योजना के लिए 150 करोड़ की मंजूरी दी गई है। इस योजना का लाभ प्रदेश के समस्त वर्गों के किसानों को दिया जाएगा।

कृषकों को डीजल पर कितनी सब्सिड़ी मिलेगी 

राज्य सरकार की तरफ से खरीफ सीजन के लिए डीजल अनुदान योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए डीजल पंप सेट के लिए खरीदे गए डीजल पर 75 रुपए प्रति लीटर सब्सिड़ी दी जाएगी। इस प्रकार किसानों को इस योजना के अंतर्गत 750 रुपए प्रति एकड़, प्रति सिंचाई की दर से अनुदान दिया जाएगा।   

जानिए कौनसी फसलों पर कितना अनुदान मिलेगा 

बिहार राज्य में धान के साथ ही मक्का, जूट, दलहन, तिलहन, मौसमी सब्जियों, औषधीय व सुगंधित पुष्पों की खेती की जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत किसानों को इसके लिए अनुदान राशि दी जाती है।

धान की पौध और जूट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए डीजल पर अनुदान दिया जाएगा। किसान भाइयों को इसके लिए डीजल पर 1500 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा।

खरीफ फसल में धान, मक्का और अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहन, तिलहन, मौसमी सब्जियों, औषधीय और सुगंधित पौधों की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रुपए प्रति एकड़ की दर से अनुदान प्रदान किया जाएगा। डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ भूमि पर सिंचाई के लिए दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: जाने नरमा कपास की खेती और उन्नत किस्मों के बारे में

डीजल अनुदान योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

डीजल अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के किसानों को इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए किसानों को कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। 

ऐसे में आवेदन से पूर्व किसान सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपने पास रखें ताकि आवदेन करने में कोई परेशानी नहीं हो। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से हैं। 

डीजल अनुदान योजना के लिए लाभार्थी के पास किसान पंजीकरण संख्या, किसान का पासपोर्ट साइज का फोटो, किसान का रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो, किसान का निवास प्रमाण-पत्र, डीजल विक्रेता की रसीद, बैंक खाते का विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी का होना अति आवश्यक है। 

इसके अलावा किसान इस बात का ध्यान रखें कि डीजल रसीद कम्प्यूटरीकृत या डिजिटल हो, रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम 10 अंक जरूर होने चाहिए। किसान के हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगी।

Similar Posts