किसानों को बजट से क्या क्या आशाएं हैं ? बजट में किसानों को क्या सौगात मिलेगी ?

By: tractorchoice Published on: 01-Feb-2024
 किसानों को बजट से क्या क्या आशाएं हैं ? बजट में किसानों को क्या सौगात मिलेगी ?

वर्ष 2024 का बजट कल पेश होने जा रहा है। हर साल केंद्र सरकार देशवासियों के लिए बजट तैयार करके लोकसभा में पेश करती है। अब ऐसे में अर्थव्यवस्था की नीव कही जाने वाली कृषि और किसानों के लिए सरकार इस बजट में क्या क्या सौगात देने वाली है। वहीं किसानों को सरकार के इस बजट से बहुत सारी अपेक्षाऐं हैं। आज हम इन सब बातों पर थोड़ा प्रकाश डालने का प्रयास करेंगे।

हमारी टीम ने किसानों से वार्तालाप करते समय उनसे बजट को लेकर सवाल पूछा कि आपको सरकार के इस बजट से क्या-क्या उम्मीदें हैं ? किसानों ने कहा कि हम सस्ती दर पर अच्छा खाद भी चाहते हैं और ऋण की सुविधा भी। सरकार से हम अपनी फसल के भंडारण के लिए आर्थिक मदद की आशा कर रहे हैं। किसानों को आत्महत्या की सोचने पर मजबूर करने वाली प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की फसल को संरक्षित करने के लिए सरकार किसानों की फसल का बीमा सुनिश्चित करे।

दरअसल, पीएम मोदी ने शुरू से ही किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया हुआ है। इस संकल्प को पूर्ण करने के लिए सरकार किसानों के हित में हर संभव प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार 2024 के इस बजट में किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि को बढ़ा सकती है। कृषि को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक तकनीक और यंत्रों पर सरकार अनुदान देने का ऐलान कर सकती है। पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सिंचाई खर्च से निजात दिलाने के लिए नि:शुल्क सोलर प्लांट देने की भी आशा है। 

ये भी पढ़ें: किसान पीएम फसल योजना के जरिए अपनी फसल को सुरक्षित रख सकते हैं

किसान रबी सीजन की फसलों की एमएसपी में भी बढ़ोतरी करने की मांग और उम्मीद कर रहे हैं। किसानों को इस बजट से भरपूर आशा है कि इस बजट में उनकी इस रबी सीजन में खड़ी फसल का मंडियों में अभूतपूर्व मूल्य हांसिल हो सकता है। किसान बड़ी ही आशा भरी निगाहों से केंद्र सरकार के बजट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उम्मीद है, कि इस बार केंद्र सरकार के इस बजट में किसानों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। क्योंकि, इस वर्ष ये चुनावी बजट है तो लोगों की विशेष रूप से किसानों की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। हालाँकि, कल बजट पेश होने के बाद हम आपको विस्तृत जानकारी भी देंगे कि सरकार के पिटारे से किसानों के लिए क्या निकला है।   

Similar Posts