खुशखबरी: आगामी खरीफ सीजन में धान बिक्री पर 500 रुपए मिलेगा बोनस

By: tractorchoice Published on: 22-May-2024
खुशखबरी: आगामी खरीफ सीजन में धान बिक्री पर 500 रुपए मिलेगा बोनस

धान का उत्पादन करने वाले किसान भाइयों के लिए अत्यंत खुशी का समाचार है। खरीफ सीजन से कृषकों को धान खरीद पर 500 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस मिलेगा। 

दरअसल, धान खरीद पर किसान भाइयों को बोनस देने का यह फैसला तेलंगाना सरकार द्वारा लिया गया है। तेलंगाना सरकार ने अगले खरीफ सीजन से किसानों द्वारा उगाए गए बढ़िया चावल के लिए 500 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देने का ऐलान किया है।

राज्य मंत्रिमंडल ने सोमवार को इस संबंध में फैसला लिया है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री पोगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रबी सीजन के दौरान उगाई गई धान की खरीद फिलहाल जारी है और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अब तक 36 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा की खरीद की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: जायद सीजन में धान की खेती कर किसान कमा सकते है मुनाफा

जानिए श्रीनिवास रेड्डी ने और क्या-क्या कहा है ?

उन्होंने आगे कहा, "एमएसपी के अनुसार किसानों को देय राशि तीन दिनों के भीतर सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जा रही है।" मंत्री ने किसानों को इस संबंध में किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की सलाह देते हुए कहा, "सरकार एमएसपी पर आखिरी दाने तक धान खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है।"

उन्होंने कहा कि धान किसानों के लिए सरकार ने काफी बड़ा फैसला लिया है। अगले खरीफ सीजन से किसानों को धान खरीद पर 500 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस मिलेगा। 

न्होंने कहा कि सरकार ने संबंधित अधिकारियों को आगामी खरीफ सीजन हेतु कृषकों के लिए बीज, उर्वरक का भंडारण तैयार करने का भी निर्देश दिया है।

धान की खेती का सूक्ष्म परिचय 

धान की फसल के लिए समशीतोषण जलवायु की आवश्यकता होती हैं इसके पौधों को जीवनकाल में औसतन 20 डिग्री सेंटीग्रेट से 37 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान की आवश्यकता होती हैं। 

धान की खेती के लिए मटियार एवम दोमट भूमि उपयुक्त मानी जाती हैं। राज्य में धान की खेती असिंचित व सिंचित दशाओं में सीधी बुवाई तथा रोपाई द्वारा की जाती हैं। भारत धान उत्पादन के मामले में विश्वभर में दूसरे स्थान पर है।  

Similar Posts