डायरेक्ट सीडेड राइस मशीन से हाथ की तुलना में कम लागत और श्रम में होगी धान की बुवाई

By: tractorchoice
Published on: 12-Aug-2024
डायरेक्ट सीडेड राइस मशीन से हाथ की तुलना में कम लागत और श्रम में होगी धान की बुवाई

धान की खेती (Paddy farming) का सीजन चल रहा है। कई किसान धान की बुवाई का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में एक ऐसी धान बुवाई की मशीन है जो कम लागत में धान की बुवाई कर सकती है। इस मशीन की सहायता से किसान कम समय और श्रम में धान की बुवाई का कार्य पूरा कर सकते हैं। 

खास बात यह है कि इस मशीन से धान की बुवाई करने पर खर्चा कम आता है और पैदावार अच्छी होती है। इस मशीन की सहायता से बिना नर्सरी तैयार किए हुए सीधी धान की बुवाई खेत में की जाती है। इससे रोपाई के लिए मजदूरों की मजदूरी का खर्च बचता है। 

इस मशीन का नाम डीएसआर मशीन (DSR Machine) है। डीएसआर मशीन (DSR Machine) का पूरा नाम डायरेक्ट सीडेड राइस मशीन (Direct Seeded Rice Machine) है। 

बाजार में केएस एग्रोटेकलैंडफोर्स सहित कई कंपनियों की डीएसआर मशीन आती है। किसान अपने बजट व सुविधा के अनुसार डीएसआर मशीन का चयन कर सकते हैं। 

धान बुवाई की डीएसआर मशीन किस प्रकार कार्य करती है ? 

यह मशीन धान की हाथ से बुवाई की अपेक्षा बहुत कम समय और मेहनत में धान की बुवाई का कार्य करती है। इस मशीन से धान की बुवाई करने से पूर्व खेत को लेजर लैंड लेवलर मशीन से एकसार करना आवश्यक होता है। 

इसके बाद डीएसआर मशीन (DSR Machine) की मदद से धान की बुवाई की जाती है। इस मशीन से खाद और बीज (Fertilizer and Seeds) को एक साथ डाला जाता है। 

यह मशीन बुवाई करते समय खेत की जमीन पर पतली कतार चढ़ाती है। वहीं, मशीन के साथ लगी दो अलग- अलग पाइप से खाद और बीज अलग-अलग गिरते हैं। इस तरह इस मशीन से धान की बुवाई की जाती है। इसमें आप धान के बीजों के बीच की दूरी को भी तय कर सकते हैं।

डीएसआर मशीन से धान की बुवाई करने पर क्या फायदे मिलते हैं ?

किसान भाईयों को हाथ से धान की बुवाई करने की जगह डीएसआर मशीन से बुवाई करने पर कम वक्त लगता है। डीएसआर मशीन (DSR Machine) से बुवाई करने पर खेत की गहरी जुताई करने की जरूरत नहीं होती है।

बस लैंड लेवलर मशीन से खेत को एकसार किया जाता है। डीएसआर मशीन से बुवाई करने पर मजदूरी का खर्चा बचता है। इस मशीन से बुवाई करने के लिए दो या तीन आदमी की ही आवश्यकता होती है। कई मजदूर नहीं रखने पड़ते हैं।

डीएसआर मशीन से कम परिश्रम में अधिक बुवाई की जा सकती है ?

डीएसआर मशीन से धान की बुवाई करने पर मेहनत कम लगती है। परंपरागत तरीके से धान की बुवाई करने पर पहले नर्सरी तैयार की जाती है और उसके बाद उसकी खेत में रोपाई की जाती है। 

जबकि डीएसआर मशीन से सीधे खेत में धान की बुवाई हो जाती है। डीएसआर मशीन से धान की बुवाई (Paddy sowing with DSR machine) करने पर धान की फसल जल्दी तैयार होती है। 

परंपरागत ढ़ंग से रोपाई के तुलनात्मक डीएसआर मशीन से धान की बुवाई करने पर फसल 7 से 10 दिन पहले तैयार हो जाती है, जिससे अगली फसल को समय रहते रोपा जा सकता है।

डीएसआर मशीन की क्या-क्या खासियतें होती हैं ?

डीएसआर मशीन (DSR Machine) 11, 13 और 15 टाइन्स में उपलब्ध है। इसमें बीज मापन के लिए मशीन की परिधि में घूमती डिस्क होती है, जिसकी सहायता से बीज भूमि पर गिरता है। 

इस मशीन द्वारा आप पंक्ति से पंक्ति के फासले को भी निर्धारित कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इसकी मशीन की मदद से आप बीज से बीज की दूरी को भी निर्धारित कर सकते हैं। इस मशीन से बीज की गहराई को भी फसल के मुताबिक नियंत्रित किया जा सकता है।

Similar Posts
Ad